सीएम ने बाजपुर के हजारों किसानों के चेहरों पर इस तरह ला दी मुस्कान

रुद्रपुर । ऊधमसिंह नगर जिले की तहसील बाजपुर क्षेत्र में हजारों एकड़ भूमि पर खरीद फरोख्त पर रोक लगाने के बाद आंदोलित किसानों के लिए राहत भरी खबर है । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाजपुर के आठ हजार परिवारों को राहत दी है। मुख्यमंत्री बताया है कि ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र के
 | 
सीएम ने बाजपुर के हजारों किसानों के चेहरों पर इस तरह ला दी मुस्कान

रुद्रपुर । ऊधमसिंह नगर जिले की तहसील बाजपुर क्षेत्र में हजारों एकड़ भूमि पर खरीद फरोख्त पर रोक लगाने के बाद आंदोलित किसानों के लिए राहत भरी खबर है । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाजपुर के आठ हजार परिवारों को राहत दी है। मुख्यमंत्री बताया है कि ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र के आसपास लंबे समय से निवास कर रहे लगभग 8000 परिवारों को सरकार ने राहत दी है उनके पक्ष में हमारी सरकार ने अच्छी तरह विचार किया है अब उन्हें वहां से बेदखल नहीं किया जाएगा साथ ही उन्हें प्राप्त हक हकूक और खेती-बाड़ी का अधिकार भी पूर्ववत जारी रहेगा। गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा बाज़पुर क्षेत्र के आसपास के 20 गावों की लगभग 5838 एकड़ भूमि में खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद से ही किसानों व राजनीतिक संगठन द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस फैसले से किसानों के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दे रही है ।