सितारगंज के ये युवक करते थे अपवित्र काम पुलिस के हत्थे चढ़े तो कबूला सारा सच

संवाददाता- अनुराग शुक्ला स्थान- सितारगंज पुलिस व गोवंश स्क्वायड की संयुक्त टीम ने ग्राम बघोरी में छापा मारकर एक कुंटल प्रतिबंधित गौ मांस के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया जबकि मौके से दो तस्कर फरार हो गए सभी तस्करों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। सितारगंज कोतवाल सलाउद्दीन
 | 
सितारगंज के ये युवक करते थे अपवित्र काम पुलिस के हत्थे चढ़े तो कबूला सारा सच

संवाददाता- अनुराग शुक्ला

स्थान- सितारगंज

पुलिस व गोवंश स्क्वायड की संयुक्त टीम ने ग्राम बघोरी में छापा मारकर एक कुंटल प्रतिबंधित गौ मांस के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया जबकि मौके से दो तस्कर फरार हो गए सभी तस्करों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

सितारगंज कोतवाल सलाउद्दीन खान ने कहा कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस और गोवंश स्क्वायड की स्थानीय टीम ने मिलकर ग्राम भगोरी में दबिश देकर एक कुंटल प्रतिबंधित गौ मांस के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया टीम ने शाकिर अंसारी पुत्र जबीर ,सलमान खान पुत्र शमशेर खान ,अजीम पुत्र असलम ,दानिश कुरेशी पुत्र शब्बीर कुरेशी को गिरफ्तार किया जबकि अकरम कुरैशी पुत्र अनवर आरिफ पुत्र बाबू मौके से फरार हो गए टीम ने प्रतिबंधित गौ मांस के साथ औजार भी बरामद किए गिरफ्तार करने वाली टीम में गोवंश स्क्वायड प्रभारी विनोद कुमार यादव एसआई अंबीराम आर्य शक्ति फार्म चौकी इंचार्ज चंदन सिंह बिष्ट जगपाल सिंह रविंदर सिंह स्वरूप सिंह जीवन चंद जोशी केसर सिंह व नरेंद्र कुमार आदि थे