सावधान! नौकरी के नाम पर किसी को न दें पैसे, आप भी हो सकते हैं ठगी के शिकार

नौकरी के नाम पर बेरोजगारों को ठगी :अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आप के लिए है। नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह आपके शहर में घूम रहा है। ऐसी ही एक घटना बरेली के शाही में रहने वाले सर्वेश कुमार के साथ घटी। सर्वेश ने श्यामचरण के कहने
 | 
सावधान! नौकरी के नाम पर किसी को न दें पैसे, आप भी हो सकते हैं ठगी के शिकार

नौकरी के नाम पर बेरोजगारों को ठगी :अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आप के लिए है। नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह आपके शहर में घूम रहा है। ऐसी ही एक घटना बरेली के शाही में रहने वाले सर्वेश कुमार के साथ घटी।
सावधान! नौकरी के नाम पर किसी को न दें पैसे, आप भी हो सकते हैं ठगी के शिकार
सर्वेश ने श्‍यामचरण के कहने पर 2 वर्ष पहले उत्‍तर प्रदेश राज्‍य निर्माण सहकारी संघ लिमिटिड विभाग(U.P. Coopertaive Federation Ltd.) में नौकरी के लिए आवेदन किया। श्‍यामचरन ने 7 लाख रुपये में नौकरी दिलवाने की बात तय की। श्‍यामचरन ने 5 लाख रुपये आवेदन के समय और 2 लाख नौकरी लगने के बाद देने की बात कही। सर्वेश बताए गए स्‍थान पर 5 लाख रुपये लेकर पहुंच गया जहां श्‍यामचरन अपने साथी नन्‍हेलाल और प्‍यारेलाल के साथ मौजूद था। उन्‍होंने 5 लाख रुपये ले लिये।

भर्ती में नाम न आने पर सर्वेश रुपये मांगने लगा पर श्‍यामचरन हमेशा टाल देता था। कई बार रुपये मांगने के बाद श्‍यामचरन ने सर्वेश को उसके परिवार के साथ जान से मारने की धमकी दी। सर्वेश की तहरीर पर पुलिस ने श्‍यामचरन व उसके दोनों साथियों के खिलाफ विभिन्‍न धाराओं में F.I.R दर्ज कर ली है।