सांसद धर्मेंन्द्र कश्यप परिवार संग मास्क बनाकर गरीबों मे बांट रहे हैं, पहले भी सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं सामाजिक कार्यों की तस्वीरें

Bareilly: देशभर में कोरोना वायरस की महामारी (Corona virus pandemic) फैली हुई है। दुनिया के लगभग सभी देश इस महामारी से लड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भी आए दिन कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस कोरोना महामारी के बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक तरफ जहां देश में 21
 | 
सांसद धर्मेंन्द्र कश्यप परिवार संग मास्क बनाकर गरीबों मे बांट रहे हैं, पहले भी सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं सामाजिक कार्यों की तस्वीरें

Bareilly: देशभर में कोरोना वायरस की महामारी (Corona virus pandemic) फैली हुई है। दुनिया के लगभग सभी देश इस महामारी से लड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भी आए दिन कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस कोरोना महामारी के बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक तरफ जहां देश में 21 दिन का लॉकडाउन (lockdown) जारी किया है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को बाजारों में मास्क नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में आंवला लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद धर्मेंन्द्र कश्यप अपनी पत्नी सरोज और बेटी कीर्ति कश्यप के साथ रोजाना 400 मास्क बनाकर अपने कार्यकर्ताओं के जरिए गरीबों और जरूरतमंदों को नि:शुल्क मास्क (free mask) बांट रहे हैं। जिससे लोगों का कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके।
सांसद धर्मेंन्द्र कश्यप परिवार संग मास्क बनाकर गरीबों मे बांट रहे हैं, पहले भी सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं सामाजिक कार्यों की तस्वीरें
अपने हाथों से बनाकर बांट रहे हैं मास्क
इन दिनों धर्मेंन्द्र कश्यप अपने संसदीय क्षेत्र को कोरोना वायरस से मुक्त करने के लिए मास्क बना रहे हैं। वो खुद अपने हाथों से मास्क की सिलाई कर लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं। उनके मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप ने बताया कि सांसद धर्मेंन्द्र कश्यप ने मार्केंट (market) मे मास्क न होने के बाद खुद मास्क बनाने की ठान ली। समर्थकों को फोन करके मास्क की जानकारी ली। तो उन्होनें बाजारों मे मास्क खत्म होने की बात कही।जिसके बाद सांसद ने अपने परिवार के साथ सोशल डिस्टेंस (social distancing) को ध्यान में रखते हुए उनके साथ मास्क बनवा रहे हैं। मास्क बनाने मे सांसद के चचेरे भाई एसपी कश्यप भी अपनी भूमिका निभा रहे है। वो सुबह ही सांसद के कार्यालय (office) पहुंच जाते है। धर्मेंन्द्र का कहना है कि मैंने परिवार के साथ मास्क बनाने का कार्य इसलिए शुरू किया है कि ताकि आम लोगों को मास्क की कमी न होने पाए। उन्होंने कहा कि गरीबों को मास्क बांटने का काम तब तक किया जाएगा जब तक कोरोना पूर्णतया समाप्त नहीं हो जाता। सांसद द्वारा गरीब लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने का काम भी जारी है। वहीं, प्रशासन की सख्ती के कारण लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं।

सांसद धर्मेंन्द्र कश्यप परिवार संग मास्क बनाकर गरीबों मे बांट रहे हैं, पहले भी सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं सामाजिक कार्यों की तस्वीरें
मास्क तैयार कर रहीं सांसद धर्मेंद्र कश्यप की पुत्री कीर्ति कश्यप

हमेशा सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते हैं संसद
यह पहली बार ऐसा नहीं हुआ है, सांसद धर्मेंन्द्र कश्यप हमेशा किसी न किसी सामाजिक कार्यों (social work) में जुटे रहते हैं। सोशल मीडिया (social media) में उनकी कई तरह की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। इससे पहले वो स्वच्छ भारत के अन्तर्गत सड़कों को साफ करते नजर आए थे। सांसद ने अपने गांव को सेनेटाइज (sanitize) किया। उन्होने लोगों से लॉकडाउन पालन करने की अपील की। सांसद धर्मेंन्द्र अपने संसदीय क्षेत्र में जरूरतमंदों को खाने के पैकेट (food packets) बांटे है। वो सोशल मीडिया पर लाइव (live) लोगों से कोरोना को लेकर चर्चा कर चुके है। सांसद ने लोगों से पीएम मोदी के सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की जरूरत बताई। ताकि कोरोना वायरस को जल्द खत्म किया जा सके।

यहाँ भी पढ़े

COVID-19: IIT की आड़ में साइबर ठग कर रहे फर्जीवाड़ा, जानें कैसे