सरकार ने कलर टीवी के आयात पर लगाया प्रतिबंध, भारत में टीवी का सबसे बड़ा निर्यातक है चीन

सरकार (Government) ने गुरुवार को कलर टीवी (Colour TV) के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिनमें 36-105 सेंटीमीटर स्क्रीन साइज वाली टीवी के अलावा 63 सेंटीमीटर से कम आकार वाले एलसीडी (LCD) भी शामिल है। सरकार के इस फैसले का मकसद घरेलू उत्पादन को प्रोत्साहन देना है और चीन जैसे देशों से गैर जरूरी
 | 
सरकार ने कलर टीवी के आयात पर लगाया प्रतिबंध, भारत में टीवी का सबसे बड़ा निर्यातक है चीन

सरकार (Government) ने गुरुवार को कलर टीवी (Colour TV) के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिनमें 36-105 सेंटीमीटर स्क्रीन साइज वाली टीवी के अलावा 63 सेंटीमीटर से कम आकार वाले एलसीडी (LCD) भी शामिल है। सरकार के इस फैसले का मकसद घरेलू उत्पादन को प्रोत्साहन देना है और चीन जैसे देशों से गैर जरूरी सामानों के आयात (Import) में कमी करना है।
सरकार ने कलर टीवी के आयात पर लगाया प्रतिबंध, भारत में टीवी का सबसे बड़ा निर्यातक है चीनवाणिज्य मंत्रालय (Ministry of Commerce) के अंतर्गत आने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने एक सूचना में कहा है कि कलर टीवी की आयात नीति को मुक्त से हटाकर प्रबंध श्रेणी में लाया गया है। किसी वस्तु को प्रतिबंधित श्रेणी में रखने का मतलब उसके आयातकों को डीजीएफटी से आयात लाइसेंस (Licence) लेना होगा। और भारत में कलर टीवी का सबसे बड़ा निर्यातक (Exporter) चीन है।

http://www.narayan98.co.in/

सरकार ने कलर टीवी के आयात पर लगाया प्रतिबंध, भारत में टीवी का सबसे बड़ा निर्यातक है चीन

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8