सरकार का बड़ा फैसला, अब इन कर्मियों का भी होगा 50 लाख का बीमा

कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल ला रही 108 और 102 मेडिकल एंबुलेंस (medical ambulance) के चालक और एंबुलेस में चलने वाले चिकित्सीय स्टाफ का भी 50 लाख रुपये का बीमा होगा। उनके कोरोना संक्रमित (coroner infected) हो जाने या दुघर्टना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 50 लाख रुपये की बीमा राशि दी जाएगी।
 | 
सरकार का बड़ा फैसला, अब इन कर्मियों का भी होगा 50 लाख का बीमा

कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल ला रही 108 और 102 मेडिकल एंबुलेंस (medical ambulance) के चालक और एंबुलेस में चलने वाले चिकित्सीय स्टाफ का भी 50 लाख रुपये का बीमा होगा। उनके कोरोना संक्रमित (coroner infected) हो जाने या दुघर्टना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 50 लाख रुपये की बीमा राशि दी जाएगी।
सरकार का बड़ा फैसला, अब इन कर्मियों का भी होगा 50 लाख का बीमा
इससे करीब 20 हजार एम्बुलेंस चालकों और चिकित्सीय स्टाफ को राहत मिलेगी। इन सभी का बीमा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत कोरोना मरीजों (khurana patient) के इलाज में लगे स्वास्थ्य कर्मियों की बीमा योजना में होगा। इस सिलसिले में चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की सचिव वी. हेकाली झिमोमी ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत डब्लयूएचओ, यूनीसेफ और यूपीटीएसयू सरीखे स्वास्थ्य विभाग के डेवलपमेंट पार्टनर (development partner) के स्टाफ के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में जुटे सभी नियमित व संविदा कर्मियों को भी बीमा योजना (insurance scheme) का लाभ मिलेगा।
                          http://www.narayan98.co.in/
सरकार का बड़ा फैसला, अब इन कर्मियों का भी होगा 50 लाख का बीमा                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8