सनातन हिंदू धर्म में चतुर्थी को चांद नहीं देखा जाता, जानें 22 अगस्त को चांद निकलने का सही समय

सनातन धर्म में तमाम त्योहार चंद्रमा पर आधारित होते हैं। गणेश चतुर्थी का पर्व (Ganesh Chaturthi Festival) चतुर्थी से शुरू होकर अगले 10 दिनों तक मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी से लेकर करवा चौथ तक के पर्व पर चंद्रमा निकलने के बाद ही व्रत और पूजा संपन्न की जाती है। यहां तक की चतुर्थी को
 | 
सनातन हिंदू धर्म में चतुर्थी को चांद नहीं देखा जाता, जानें 22 अगस्त को चांद निकलने का सही समय

सनातन धर्म में तमाम त्योहार चंद्रमा पर आधारित होते हैं। गणेश चतुर्थी का पर्व (Ganesh Chaturthi Festival) चतुर्थी से शुरू होकर अगले 10 दिनों तक मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी से लेकर करवा चौथ तक के पर्व पर चंद्रमा निकलने के बाद ही व्रत और पूजा संपन्न की जाती है। यहां तक की चतुर्थी को चंद्रमा देखना अशुभ माना जाता है।
सनातन हिंदू धर्म में चतुर्थी को चांद नहीं देखा जाता, जानें 22 अगस्त को चांद निकलने का सही समयऐसा माना जाता है की भगवान गणेश (God Ganesh) ने चांद को एक बार श्राप दे दिया था। चतुर्थी के दिन जो भी चंद्रमा को देखेगा उस पर कलंक लगेगा। तब से लोग चतुर्थी का चांद नहीं देखते हैं। ऐसे में उत्सव मनाने वाले लोगों के लिए चांद के निकलने का सही समय पता होना जरूरी है। ताकि वे आसानी से अपना व्रत व पूजन संपन्न कर सकें। शनिवार 22 अगस्त को दिल्ली में चांद निकलने का सही समय 09:07 बजे से 21:24 बजे तक है।

http://www.narayan98.co.in/

सनातन हिंदू धर्म में चतुर्थी को चांद नहीं देखा जाता, जानें 22 अगस्त को चांद निकलने का सही समय

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8