संभल: केन्द्र सरकार के तीनों कृषि अध्यादेशों को वापस लेने के लिए गरजे किसान

न्यूज टुडे नेटवर्क। केन्द्र सरकार द्वारा पारित कराए गए तीनों कृषि अध्यादेशों को वापस कराने की मांग करते हुए किसानों ने सडक पर जाम लगा दिया तथा जमकर नारेबाजी करते हुए इसको वापस लेने के लिए गरजे। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर के तत्वावधान में किसानों ने नगर के फतेहउल्ला सराय हसनपुर मार्ग पर
 | 
संभल: केन्द्र सरकार के तीनों कृषि अध्यादेशों को वापस लेने के लिए गरजे किसान

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। केन्द्र सरकार द्वारा पारित कराए गए तीनों कृषि अध्यादेशों को वापस कराने की मांग करते हुए किसानों ने सडक पर जाम लगा दिया तथा जमकर नारेबाजी करते हुए इसको वापस लेने के लिए गरजे।

शनिवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर के तत्वावधान में किसानों ने नगर के फतेहउल्ला सराय हसनपुर मार्ग पर जमकर हंगामा किया। नारेबाजी करते हुए किसानों ने कहा कि केन्द्र सरकार कृषि अध्यादेशों को वापस ले तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। नारेबाजी धरना प्रदर्शन के बाद किसानों ने एक ज्ञापन देश के प्रधानमनत्री को संबोधित  सौंपा।

जिसमें कहा गया है कि कृषि किसान बिल किसानों को बरबाद कर देगा इसको सरकार वापस ले। इस अवसर पर कासिद हुसैन, मौहम्मद अन्सार, रियासत सैफी, इरशाद अहमद, राजेश यादवच, मुस्तकीम तुर्की, भूरा, जुनैद, उवैस, शिवराज सिंह सिरोही, रिंकू चैहान, पुष्पेन्द्र चैहान, जागेश चैहान, रामवीर सैनी, आदि मौजूद रहे।