संजय दत्त को हुआ 4 स्टेज लंग कैंसर, इलाज के लिए जाएंगे अमेरिका

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Bollywood Actors Sanjay Dutt) लंग कैंसर से पीड़ित हैं, उन्हें 4 स्टेज लंग कैंसर (4th stage lung cancer) है। मिली जानकारी के अनुसार संजय दत्त इलाज के लिए अमेरिका (America) जाएंगे। संजय दत्त सोमवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। 🙏🏻 pic.twitter.com/tinDb6BxcL — Sanjay Dutt (@duttsanjay) August 11,
 | 
संजय दत्त को हुआ 4 स्टेज लंग कैंसर, इलाज के लिए जाएंगे अमेरिका

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Bollywood Actors Sanjay Dutt) लंग कैंसर से पीड़ित हैं, उन्हें 4 स्टेज लंग कैंसर (4th stage lung cancer) है। मिली जानकारी के अनुसार संजय दत्त इलाज के लिए अमेरिका (America) जाएंगे। संजय दत्त सोमवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे।

हाल ही में संजय दत्त ने एक पोस्ट के जरिए फैंस (Fans) को जानकारी दी थी कि वह कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं। उन्होंने लिखा ‘हाय फ्रेंड्स मैं काम से छोटा सा ब्रेट ली रहा हूं, क्योंकि मेरा इलाज चल रहा है। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ है। और मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोग चिंता नहीं करेंगे और टेंशन नहीं लेंगे। आपके प्यार के लिए मैं जल्द वापस आऊंगा।’

अस्पताल के से पता चला कि जब संजय दत्त को अस्पताल (Hospital) लाया गया था, तो उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। और ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल (Oxygen Saturation Level) काफी कम था। जब संजय दत्त की कोरोना नेगेटिव आई तो उन्हें कैंसर (Cancer) संबंधित जांच के लिए ले जाया गया और इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) आई है। संजय दत्त के कैंसर पीड़ित होने की जानकारी जर्नलिस्ट कोमल नाहटा ने ट्वीट करके दी है।

http://www.narayan98.co.in/

संजय दत्त को हुआ 4 स्टेज लंग कैंसर, इलाज के लिए जाएंगे अमेरिका

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8