शुरु हुई बरेली की सबसे पुरानी होली वाली रामलीला

बरेली: 159 साल पुरानी (Oldest) ब्रह्मपुरी रामलीला का हवन पूजन के साथ शुभारंभ किया गया। भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता और महाबली हनुमान के स्वरूपों की माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि (Chief Guest) पूर्व महापौर बरेली सुप्रिया ऐरन, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष (Committee President) अतुल कपूर ने आरती की। उसके बाद भगवान नरसिंह मंदिर से
 | 
शुरु हुई बरेली की सबसे पुरानी होली वाली रामलीला

बरेली: 159 साल पुरानी (Oldest) ब्रह्मपुरी रामलीला का हवन पूजन के साथ शुभारंभ किया गया। भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता और महाबली हनुमान के स्वरूपों की माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि (Chief Guest) पूर्व महापौर बरेली सुप्रिया ऐरन, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष (Committee President) अतुल कपूर ने आरती की। उसके बाद भगवान नरसिंह मंदिर से पताका फहराते हुए शोभा यात्रा निकाली गई।
शुरु हुई बरेली की सबसे पुरानी होली वाली रामलीला
शोभा यात्रा मुख्य मार्गों से होते हुए भगवान नरसिंह मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। इस मौके पर पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन ने कहा कि भगवान श्री राम हमारे आदर्श हैं उनके त्याग तपस्या और प्रेम से सीख ले कर आतंकवाद को समाप्त किया जा सकता है। इस मौके पर राधा कृष्ण शर्मा, अमित अरोड़ा, अंशु रस्तोगी दीपांशी आदि मौजूद रहे।