शिक्षकों को मिलेगा बीएलओ ड्यूटी का कटा हुआ वेतन

बरेली: बीएलओ ड्यूटी (BLO Duty) न करने वाले शिक्ष्ाकों (Teachers) को उनका कटा हुआ वेतन (Salary) देने की प्रक्रिया अब शुरू होती नजर आ रही हैं। डीएम (DM) को ज्ञापन देकर शिक्षकों ने वेतन जारी कराने की मांग की थी। इस पर सुनवाई न होने पर शिक्षक संगठन (Teacher Organization) ने बीएसए (BSA) और बीईओ
 | 
शिक्षकों को मिलेगा बीएलओ ड्यूटी का कटा हुआ वेतन

बरेली: बीएलओ ड्यूटी (BLO Duty) न करने वाले शिक्ष्‍ाकों (Teachers) को उनका कटा हुआ वेतन (Salary) देने की प्रक्रिया अब शुरू होती नजर आ रही हैं। डीएम (DM) को ज्ञापन देकर शिक्षकों ने वेतन जारी कराने की मांग की थी। इस पर सुनवाई न होने पर शिक्षक संगठन (Teacher Organization) ने बीएसए (BSA) और बीईओ (BEO) को ज्ञापन सौंपा था।
शिक्षकों को मिलेगा बीएलओ ड्यूटी का कटा हुआ वेतनउन्होनें वेतन जारी न होने पर तहसीलदार के खिलाफ हाईकोर्ट (High Court) जाने की चेतावनी भी दी थी। इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था। मामले में संज्ञान लेते हुए सभी निर्वाचन अधिकारी ने बीएसए को पत्र लिखकर वेतन जारी करने के निर्णय लेने को कहा है।