शारदा पुरी एसएसबी ने पकड़ा तस्करी का समान, तस्करों में हड़कंप

पीलीभीत-नेपाल बॉर्डरः लगातार हो रही तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सशस्त्र सीमा बल ने जिस तरह पकड़ धाकड़ अभियान शुरू कर दिया है इससे तस्करों में हड़कंप मच गया है। 49 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत कंपनी की सीमा चौकी शारदा पुरी प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर विकसित यादव ने जानकारी देते हुए बताया की
 | 
शारदा पुरी एसएसबी ने पकड़ा तस्करी का समान, तस्करों में हड़कंप

पीलीभीत-नेपाल बॉर्डरः लगातार हो रही तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सशस्त्र सीमा बल ने जिस तरह पकड़ धाकड़ अभियान शुरू कर दिया है इससे तस्करों में हड़कंप मच गया है।

49 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत कंपनी की सीमा चौकी  शारदा पुरी प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर विकसित यादव ने जानकारी देते हुए बताया की बुधवार को 9:10 बजे पेट्रोलिंग के दौरान इंडो नेपाल बॉडर के अंतरराष्ट्रीय पीलर संख्या 209 पास से कुछ तस्कर साइकिल पर लादकर तस्करी का सामान भारत से नेपाल ले जाने की फिराक में थे,जिसे  गश्त कर रही एस एस बी ने देख लिया और सीमा से 100 मीटर भारत की ओर तस्करों की घेरा बंदी शुरू कर दी लेकिन तस्कर साइकिल और समान छोड़कर भागने में कामयाब रहे एस एस बी ने पकड़े गए सामान को सीमा चौकी पर लाकर चेक किया तो बेसन बूंदी, दो साइकिल ,कोट पैंट , मोबाइल फोन दो और दो सीम पाया गया जिसका 234000 रुपये का सीजर बनाकर पलिया कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है ।

पेट्रोलिंग के दौरान सीमा चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर विकसित यादव, कांस्टेबल बारीबार मोहकुड़, जितेंदर प्रसाद माडवी और रमेश गुप्ता मुख्य रुप से मौजूद रहे।