शादी की नई गाइडलाइन से लोग परेशान, 100 से अधिक लोगों को भेजा है निमंत्रण, अब कैसे मना करें

न्यूज टुडे नेटवर्क। गोरखपुरःएक बार फिर कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए शादी समारोह में सिर्फ 100 लोगों के शामिल होने की गाइड लाइन जारी की है, इस गाइड लाइन के से लोग परेशान हैं, जिनके घर हाल ही में शादी होनी है। उनका कहना है कि शासनादेश आने से
 | 
शादी की नई गाइडलाइन से लोग परेशान, 100 से अधिक लोगों को भेजा है निमंत्रण, अब कैसे मना करें

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। गोरखपुरःएक बार फिर कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए शादी समारोह में सिर्फ 100 लोगों के शामिल होने की गाइड लाइन जारी की है, इस गाइड लाइन  के से लोग परेशान हैं, जिनके घर हाल ही में शादी होनी है। उनका कहना है कि शासनादेश आने से पहले ही उन्होंने 100 से ज्यादा लोगों को कार्ड बांटकर आमंत्रित कर दिया था.  अब उन्हें मना कैसे करें

शहर के निवासी अंबरीश प्रसाद दुबे ने कहा कि मंगलवार को बेटे की शादी है। कार्ड पहले से ही बंट गए हैं। सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अब ऐसे में अचानक सोमवार को शासन के आदेश की सूचना मिलने के बाद पूरा परिवार असमंजस की स्थिति में है। पूर्व में जारी निर्देशों के मुताबिक दो सौ लोगों को कार्ड वितरित कर दिया था। अब संख्या 100 किए जाने के बाद यह समझ में नहीं आ रहा है कि अचानक रातों रात किसे मना करें और किसे आने का दोबारा न्योता दें।।

उधर, मैरिज हाउस मालिक भी परेशान हैं। पुराने निर्देशों के अनुसार ही उन्होंने मैरिज हाउस में बरातियों के लिए इंतजाम किया है। उनका कहना है कि मंगलवार को भी मैरिज हाउस में शादी की बुकिंग है। इतने कम समय में बरातियों की संख्या को कैसे नियंत्रित किया जाए।