विधायक मंत्री चुप्पी तोड़ो–

रुद्रपुर । शिक्षण शुल्क निर्धारित करने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के क्रम में आज उधम सिंह नगर के रूद्रपुर मे अभिभावकों द्वारा अम्बेडकर की प्रतिमा पर *सत्याग्रह* किया। उन्होंने माँग की कि आखिर फीस माफी के मुद्दे पर विधायक एवं मंत्री मौन क्यों हैं वह अपना पक्ष क्यो स्पष्ट नही कर रहे
 | 
विधायक मंत्री चुप्पी तोड़ो–

रुद्रपुर । शिक्षण शुल्क निर्धारित करने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के क्रम में आज उधम सिंह नगर के रूद्रपुर मे अभिभावकों द्वारा अम्बेडकर की प्रतिमा पर *सत्याग्रह* किया। उन्होंने माँग की कि आखिर फीस माफी के मुद्दे पर विधायक एवं मंत्री मौन क्यों हैं वह अपना पक्ष क्यो स्पष्ट नही कर रहे हैं और अभिभावकों के साथ क्यों नहीं आ रहे हैं । अभिभावकों ने कहा विधायक जनता का जन प्रतिनिधि होता है आम जनता की समस्याओं के प्रति उसकी जवाबदेही है। डेढ़ माह से चल रहे आंदोलन में जनपद के सभी विधायक एवं मंत्री इस विषय पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ रहे हैं । आज मंच से यह मांग की गई” *विधायक मंत्री भी चुप्पी तोड़ो शिक्षण शुल्क पर कुछ तो बोलो “*। शिक्षण संस्थाओं द्वारा निरन्तर अभिभावकों पर फीस जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है एवं शोषण किया जा रहा है ट्यूशन फीस के नाम पर धांधली हो रही है। सारी फीस को ही टयूशन फीस का नाम दे दिया गया है ।कहा कि क्लासेज के लिए सरकार को ट्यूशन फीस निर्धारित करनी चाहिए थी । इस अवसर प्रमुख रूप से तजिन्दर सिंह विर्क, सी पी शर्मा , नन्दलाल, बलजीत सिंह, इन्द्रजीत सिंह, जसवीर सिह हरदेव सिंह, अमरजीत गुप्ता, गोबिंद साहनी, सोनू पाल, संजीव शर्मा, सुनील शर्मा आदि शामिल थे ।