वाराणसी में ध्रुपद मेले का आगाज आज से

वाराणसी के तुलसी घाट (Tulsi Ghat) पर आज से ध्रुपद मेले (Dhrupad fair) के 46वें संस्करण का आगाज होने जा रहा है। इस आयोजन में आठ विदेशी कलाकार (Foreign Artists) अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। यह आयोजन (Organized) महाराजा बनारस विद्या मंदिर न्यास की ओर से कराया जा रहा है। उद्घाटन काशीराज परिवार के कुंवर
 | 
वाराणसी में ध्रुपद मेले का आगाज आज से

वाराणसी के तुलसी घाट (Tulsi Ghat) पर आज से ध्रुपद मेले (Dhrupad fair) के 46वें संस्करण का आगाज होने जा रहा है। इस आयोजन में आठ विदेशी कलाकार (Foreign Artists) अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। यह आयोजन (Organized) महाराजा बनारस विद्या मंदिर न्यास की ओर से कराया जा रहा है। उद्घाटन काशीराज परिवार के कुंवर अनंत नारायण सिंह, मेला संयोजक महंत विश्वम्भरनाथ मिश्र एवं संस्थापक पद्मश्री प्रो. राजेश्वर आचार्य करेंगे।
वाराणसी में ध्रुपद मेले का आगाज आज से
इस मेले के खास आकर्षण विदेशी मेहमान होते हैं। यहां उनकी उपस्थिति ज्यादा रहती है। इस आयोजन में चियारा बरबेरी, इवान टूंचलर, कर्स्टन विके और हाइकेल, विक्टर और रिकॉर्डो, रियानी रिचिजी जैसे कलाकर अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा निखिल घोरपकडकर, पं. रवींद्रनारायण गोस्वामी, देवव्रत मिश्र, येल्ला वेंकटेश्वर राव, उस्ताद वासिफुद्दीन डागर आदि का भी पर्फामेंश करेंगे। वाराणसी  (Varanasi) में पहली बार वर्ष 1975 में ध्रुपद मेले का आयोजन शुरू हुआ था।