लोगों की जान से खिलवाड़, दो कंपनियों के दवाओं के सैंपल फेल

बरेली: ड्रग विभाग (Drug Department) ने बिना लाइसेंस के दवा बेच रहे तीन मेडिकल स्टोर्स (Medical Stores) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही दो कंपनियों की दवाओं के सैंपल (Sample) फेल होने पर उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। बार-बार दवाओं के सैंपल फेल होने वाली कंपनियों के खिलाफ सरकार (Government)
 | 
लोगों की जान से खिलवाड़, दो कंपनियों के दवाओं के सैंपल फेल

बरेली: ड्रग विभाग (Drug Department) ने बिना लाइसेंस के दवा बेच रहे तीन मेडिकल स्टोर्स (Medical Stores) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही दो कंपनियों की दवाओं के सैंपल (Sample) फेल होने पर उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
लोगों की जान से खिलवाड़, दो कंपनियों के दवाओं के सैंपल फेलबार-बार दवाओं के सैंपल फेल होने वाली कंपनियों के खिलाफ सरकार (Government) कड़ी कार्रवाई करेगी। सरकार ने ऐसी कई कंपनियों के रिकॉर्ड निकालें हैं। जिनकी दवाओं के सैंपल फेल हो रहे हैं। अब उन कंपनियों के लाइसेंस (License) रद्द किए जाएंगे। ड्रग विभाग ने पिछले कई दिनों से मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई की थी। जिसमें कई मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के चल रहे थे। इन मेडिकल स्टोरों पर मुकदमा किया गया है।

ड्रग विभाग ने मेथासोन दवा, जेड टेबलेट का सैंपल लिया था। दोनों दवाओं के सैंपल फेल हो गए थे। मेथासोन बनाने वाली कंपनी दमन स्थित एंकर फार्मा और जेड टेबलेट देहरादून स्थित वैष्णो रेमडीज कंपनी है। इन दोनों कंपनियों के खिलाफ अभी तक विवेचना चल रही थी। विवेचना पूरी होने के बाद अब दोनों कंपनियों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।