लोक सेवा आयोग : आरओ-एआरओ 2017 का परिणाम घोषित

प्रयागराज। लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती 2017 (आरओ-एआरओ) का अंतिम परिणाम...
 | 
लोक सेवा आयोग : आरओ-एआरओ 2017 का परिणाम घोषित

प्रयागराज। लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती 2017 (आरओ-एआरओ) का अंतिम परिणाम मंगलवार को घोषित (Announced) हो गया। भर्ती में उत्तर प्रदेश सचिवालय, लोक सेवा आयोग (Public Service Commission) के साथ ही राजस्व परिषद के पद शामिल थे।
लोक सेवा आयोग : आरओ-एआरओ 2017 का परिणाम घोषित

यह भी पढ़े देहरादून- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 121 सिविल इंजीनियर की निकली भर्ती, ये है आवेदन की अंतिम तिथि

यह भी पढ़े👉 नई दिल्ली- LIC दे रहा बेरोजगारों को रोजगार का सुनहरा मौका, मिलेगा इतना वेतन जल्द करें आवेदन

 

आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि 809 पद थे लेकिन चयन 663 पदों पर ही हो सका है। योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण 146 पद खाली रह गए। खाली रह गए 146 पदों में 142 पद सामान्य और 4 पद विशेष चयन के हैं। विशेष चयन के तहत समीक्षा अधिकारी के पांच पदों पर चयन किया जाना था लेकिन सिर्फ एक ही पद पर चयन हो सका।
सचिव ने बताया कि परिणाम पूरी तरह से औपबंधिक है। सफल सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों (Certificates) का सत्यापन (Verification) करवाया जाएगा। प्रमाण पत्र सही पाए जाने पर ही शासन को संस्तुति पत्र भेजा जाएगा। अभिलेखों के सत्यापन का कार्यक्रम अलग से जारी किया जाएगा।