लॉकडाउन तोड़ा तो पहुंचेे लॉकअप: घर पर नहीं मान रहा था इन लोगों का मन, अब बन गए समाज के दुश्‍मन

न्यूज टुडे नेटवर्क। लॉकडाउन में घर पर रहिए। अपनों के साथ वक्त बिताइए। अगर घर पर आपका मन नहीं माना तो पुलिस आपको समाज का दुश्मन बना देगी। यही नहीं, आपकी जगह-जगह बदनामी भी होगी क्योंकि आप खुद हाथ में एक पंपलेट लेकर यह बताएंगे कि आप समाज के दुश्मन हैं। देर शाम पुलिस ने
 | 
लॉकडाउन तोड़ा तो पहुंचेे लॉकअप: घर पर नहीं मान रहा था इन लोगों का मन, अब बन गए समाज के दुश्‍मन

न्‍यूज टुडे नेटवर्क।
लॉकडाउन में घर पर रहिए। अपनों के साथ वक्‍त बिताइए। अगर घर पर आपका मन नहीं माना तो पुलिस आपको समाज का दुश्मन बना देगी। यही नहीं, आपकी जगह-जगह बदनामी भी होगी क्योंकि आप खुद हाथ में एक पंपलेट लेकर यह बताएंगे कि आप समाज के दुश्मन हैं। देर शाम पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वाले 12 लोगों को लॉकअप पहुंचा दिया।
लॉकडाउन तोड़ा तो पहुंचेे लॉकअप: घर पर नहीं मान रहा था इन लोगों का मन, अब बन गए समाज के दुश्‍मन
कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने प्रदेश में 25 तक लॉकडाउन किया है। लॉकडाउन मतलब आप बाहर घूमना छोड़कर पूरी तरह से अपने आप को घर के अंदर कैद रखें। लोगों से मिलें जुलें नहीं, नही बैठक में और गपशप करें। मगर तमाम लोग ऐसे हैं जिन पर सरकार की इस चेतावनी का कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है। लॉकडाउन के बावजूद यह लोग सुबह-सुबह घूमने निकल पड़े।
लॉकडाउन तोड़ा तो पहुंचेे लॉकअप: घर पर नहीं मान रहा था इन लोगों का मन, अब बन गए समाज के दुश्‍मन
तमाम लोग ऐसे भी हैं जो पूरे दिन किसी न किसी बहाने शहर की सड़कों पर निकले और बाइक व कारों से जमकर मटरगश्ती की। कोई काम न होने के बावजूद शहर में घूम रहे ऐसे लोगों को पुलिस ने दोपहर तक चेतावनी दी और दोपहर के बाद सख्ती से रोकना शुरू कर दिया।
लॉकडाउन तोड़ा तो पहुंचेे लॉकअप: घर पर नहीं मान रहा था इन लोगों का मन, अब बन गए समाज के दुश्‍मन
ऐसे सभी लोगों को रोका गया चेतावनी दी गई और इनके हाथों में एक पंपलेट थमा कर फोटो खींचा गया, जिसमें लिखा है मैं समाज का दुश्मन हूं मैं घर पर नहीं रहूंगा।

तमाम जगह इस तरह की कार्यवाही करने के साथ ही पुलिस ने बाइक सवारों और कार चालकों को अंतिम चेतावनी दी कि अगर अबकी बार सड़क पर दिखाई दिए तो फिर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद लोग नहीं माने देर शाम पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
लॉकडाउन तोड़ा तो पहुंचेे लॉकअप: घर पर नहीं मान रहा था इन लोगों का मन, अब बन गए समाज के दुश्‍मन
इसके बाद सभी थानों में इस तरह की कार्रवाई शुरू हो गई जहां भी जो लोग सड़क पर घूमते दिखे पुलिस उन्हें थाने ले गई। अफसरों का कहना है कि प्यार से समझाए जाने पर लोग नहीं मान रहे हैं इसलिए अब उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। डीएम और एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि वे लॉकडाउन के दौरान बेवजह घर से न निकले जो लोग कानून तोड़कर सड़क पर घूम रहे हैं अब वह कार्रवाई पर किसी भी कीमत पर नहीं बच पाएंगे।