लॉकडाउन: जरूरत के हर सामान की होगी होम डिलीवरी, जानिए डीएम ने क्‍या कहा

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली जिलाधिकारी नितीश कुमार नें कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की दिशा में जनसहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेसिंग बेहद जरूरी है और इसका कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। डीएम ने बताया कि जनपद में खाद्यान्न फल सब्जी आदि की दुकानें खुल रही हैं और
 | 
लॉकडाउन: जरूरत के हर सामान की होगी होम डिलीवरी, जानिए डीएम ने क्‍या कहा

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली
जिलाधिकारी नितीश कुमार नें कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की दिशा में जनसहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेसिंग बेहद जरूरी है और इसका कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।
लॉकडाउन: जरूरत के हर सामान की होगी होम डिलीवरी, जानिए डीएम ने क्‍या कहा
डीएम ने बताया कि जनपद में खाद्यान्न फल सब्जी आदि की दुकानें खुल रही हैं और सब्जियां फल आदि की भी कोई समस्या नहीं है। उन्होंने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रुप से सड़क पर न निकले। अत्यंत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले। जब निकलें तो मास्क लगा लें या रुमाल कपड़े से मुंह को ढक जरूर लें। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

डीएम ने आज अपने कैम्प कार्यालय में फूड डिलीवरी कम्पनियों के प्रतिनिधियो से कहा कि डिलीवरी ब्वाय अपनी कम्पनी की यूनीफार्म पहन कर ही कार्य करें और निर्धारित मूल्य पर ही खाद्य सामग्री डिलीवरी करें। उन्होने कहा कि घर पर खाना पहुंचाने वाली संस्थाओं द्वारा होम डिलीवरी लॉकडाउन में भी अनुमन्य रहेगी होम डिलीवरी ब्वाय द्वारा घर पर खाना पहुंचाने वाले कार्य पर कोई प्रतिबंध नहीं है। उन्होनें होम डिलीवरी संस्थाओं को निर्देश दिये कि जो निर्धारित रेट हो वही रेट लिये जायें। उन्होनें निर्देश दिये कि फास्ट फूड होम डिलीवरी ब्वाय कार्य के दौरान अपनी कम्पनी का पहचान पत्र साथ में अवश्य रखें। उन्होंने कहा कि किराना सब्जी फल आदि के दुकानकार यदि स्वयं डोर टू डोर डिलीवरी करना चाहते हैं तो वे भी डोर टू डोर  डिलीवरी कर सकते हैं लेकिन निर्धारित दरों पर ही अधिक दामों पर नहीं कर सकते।

यह भी जानें
सम्पूर्ण लाकडाउन के दौरान बरेली शहरवासियों को उनकी जरूरतों की सामान की आपूर्ति हेतु विशाल मेगा मार्ट/Easy Day/AKB Agro foods pvt ltd. द्वारा अपने स्टोर से मोबाइल नम्बर के माध्यम से आर्डर बुक करने के उपरान्त होम डिलीवरी की व्यवस्था प्रारम्भ कर दी गयी है । आप घर बैठे अपना आर्डर बुक कराकर सेवा ले सकते हैं । आर्डर का समय दिन में 12 बजे से सांय 05 बजे तक है । आर्डर बुक कराने हेतु मोबाइल नम्बर निम्नलिखित है –
विशाल मेगा मार्ट – सिविल लाईन बरेली
1. 9411878270 – जितेन्द्र यादव
2. 9528175418
विशाल मेगा मार्ट – सैटेलाइट, बरेली
1.  9911007928
2. 9528027290
Easy Day – सिविल लाईन ।
1. 9627303670
2. 8077186138
3. 8433182296
Easy Day – बीसलपुर रोड ।
1. 8527100958
2. 8445118908
3. 8273055037
Easy Day – स्टेडियम रोड ।
1. 9997965554
2. 8630434710
3. 8533827170
Easy Day – डीडीपुरम ।
1. 8057445558
2. 9259616636
AKB एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, सब्जियां व फल हेतु ।
1. 7983684653