लॉकडाउन के दौरान गरीबों व पशुओं की सेवा कर रहीं ये समाजसेवी संस्‍थाएं

बरेली: लॉक डाउन (Lock down) की वजह से आम आदमी से लेकर पशुओं को खाद्य सामग्री (Food item) की आपूर्ती नहीं हो पा रही है। बरेली में लॉक डाउन के चलते समाज सेवा मंच की ओर से लगातार सड़क पर घूम रहीं गायों को रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में भोजन कराया जा रहा है। आज मंच
 | 
लॉकडाउन के दौरान गरीबों व पशुओं की सेवा कर रहीं ये समाजसेवी संस्‍थाएं

बरेली: लॉक डाउन (Lock down) की वजह से आम आदमी से लेकर पशुओं को खाद्य सामग्री (Food item) की आपूर्ती नहीं हो पा रही है। बरेली में लॉक डाउन के चलते समाज सेवा मंच की ओर से लगातार सड़क पर घूम रहीं गायों को रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में भोजन कराया जा रहा है। 
लॉकडाउन के दौरान गरीबों व पशुओं की सेवा कर रहीं ये समाजसेवी संस्‍थाएं
आज मंच की ओर से जिला अस्पताल (District Hospital) में नाश्ते का सामान मरीजों को दिया गया। अध्यक्ष नदीम शमसी ने बताया जरूरतमंद लोगो की मदद मंच द्वारा की जा रही है। राशन का सामान सहित बच्चों के लिए दूध ब्रेड का इंतजाम भी किया गया है जो जरूरतमंद लोगों के घर पर पहुंचाया जा रहा है। मंच की टीम अलग-अलग क्षेत्रों में सेवा कर रही है चाहे मरीजों को एंबुलेंस (Ambulance) से हॉस्पिटल पहुंचाना हो या बीमारों का निशुल्क इलाज कराना। मंच के पदाधिकारी मिलन शर्मा, मुजाहिद इस्लाम, मुनाजिर, रजत अग्रवाल, गुड्डू ठाकुर, दीपक अग्रवाल, जुबैर शमशी, नावेद रजा, राजपाल आदि लोक सेवा में लगे हुए हैं।