लॉकडाउन के कारण एक बार फिर सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानिए नयी दरें

बरेली: लॉकडाउन (Lockdown) में लोगों को हो रही दिक्कतों के बीच एक अच्छी खबर आई है। घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) की कीमत अब 224 रुपये कम कर दी गई है। साथ ही कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) के दाम भी 336 रुपये घट गए हैं। देर शाम गुरुवार यह दरें लागू कर दी गई
 | 
लॉकडाउन के कारण एक बार फिर सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानिए नयी दरें

बरेली: लॉकडाउन (Lockdown) में लोगों को हो रही दिक्कतों के बीच एक अच्छी खबर आई है। घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) की कीमत अब 224 रुपये कम कर दी गई है। साथ ही कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) के दाम भी 336 रुपये घट गए हैं। देर शाम गुरुवार यह दरें लागू कर दी गई हैं।
लॉकडाउन के कारण एक बार फिर सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानिए नयी दरेंबरेली एलपीजी एसोसिएशन (Bareilly LPG Association) के अध्यक्ष ने बताया कि दाम तय कर दिए गए हैं। उसके अनुसार 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू सिलेंडर शुक्रवार से 536.50 रुपये का मिलेगा। इससे पहले यह सिलेंडर 760.50 रुपये का था। और 19 किलोग्राम का व्यवसायिक रसोई गैस सिलेंडर 988 रुपये का होगा। जो कि पहले 1324 रुपये का था।

यहाँ भी पढ़े

LOCKDOWN: बिजली बिल जमा करने की बढ़ी तारीख, साथ ही मिली ये सुविधाएं

UNIVERSITY EXAM: 3 घंटे की जगह 2 घंटे में होगा पेपर, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा खास ध्यान