लालकुआं- यहाँ जंगल में बनाई जा रही थी कच्ची शराब आज पुलिस ने डाला छापा

लालकुआं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशा पर लालकुआं कोतवाल नित्यानंद पंत के नेतृत्व में जंगल में चलाया गया । कॉम्बिंग अभियान में जंगल के अंदर शराब की भट्टी मिली हैं। गश्ती के दौरान जंगल मे मिली अवैध शराब की भट्टियों को भी पुलिस बल ने तोड़ डाला है। पुलिस ने जंगल को खंगाला तो
 | 
लालकुआं- यहाँ जंगल में बनाई जा रही थी कच्ची शराब आज  पुलिस ने डाला छापा

लालकुआं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशा पर लालकुआं कोतवाल नित्यानंद पंत के नेतृत्व में जंगल में चलाया गया । कॉम्बिंग अभियान में जंगल के अंदर शराब की भट्टी मिली हैं। गश्ती के दौरान जंगल मे मिली अवैध शराब की भट्टियों को भी पुलिस बल ने तोड़ डाला है। पुलिस ने जंगल को खंगाला तो लगभग एक लाख रुपये की कीमत का 50 हजार लीटर से अधिक का लाहन किया नष्ट किया। पुलिस को देख भागे शराब तस्कर पुलिस ने तस्करों की एक बाइक और लगभग 35 से 40 लीटर कच्ची शराब भी की बरामद,पूर्व में भी डॉली रेंज के जंगलों में लालकुआं पुलिस कॉम्बिंग कर तोड़ चुकी है शराब की भट्टियां,आबकारी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने से जंगलों में फलफूल रहा अवैध कच्ची शराब का कारोबार।

लालकुआं- यहाँ जंगल में बनाई जा रही थी कच्ची शराब आज  पुलिस ने डाला छापा