लालकुआं- (चिकित्सा शिविर)आयुर्वेद ने दूर की हैं कई ला- इलाज बीमारियाँ- हेमंत द्विवेदी

हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण हल्दूचौड़ हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था तथा पतंजलि मेगा स्टोर के सहयोग से यहां डूंगरपुर पंचायत घर में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 487 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। पतंजलि मेगा स्टोर हल्द्वानी एवं हरिद्वार से आए चिकित्सकों ने शिविर में आए लोगों का
 | 
लालकुआं- (चिकित्सा शिविर)आयुर्वेद ने दूर की हैं कई ला- इलाज बीमारियाँ- हेमंत द्विवेदी

लालकुआं- (चिकित्सा शिविर)आयुर्वेद ने दूर की हैं कई ला- इलाज बीमारियाँ- हेमंत द्विवेदी

हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
हल्दूचौड़ हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था तथा पतंजलि मेगा स्टोर के सहयोग से यहां डूंगरपुर पंचायत घर में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 487 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। पतंजलि मेगा स्टोर हल्द्वानी एवं हरिद्वार से आए चिकित्सकों ने शिविर में आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया इस दौरान ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर थायराइड किडनी लीवर तथा हार्ट से संबंधित दिक्कतों का उचित समाधान बताया गया शिविर में आए चिकित्सकों ने कहा कि खान-पान में संयम रखकर तथा अपनी दिनचर्या को संतुलित बनाने से कई प्रकार की बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है। उन्होंने बताया कि यदि समय रहते बीमारी का पता लग जाए तो उसका इलाज आसानी से आयुर्वेद के जरिए किया जा सकता है ऐसे में नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहना चाहिए उन्होंने इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में आ रही जागरूकता पर भी खुशी जताई इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ करते हुए पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार हेमंत द्विवेदी ने कहा कि योग एवं आयुर्वेद के जरिए न केवल बीमारियों का उपचार किया जा सकता है वरन बीमारी का शरीर में प्रवेश रोका जा सकता है ।

विश्व स्तर पर मिली है मान्यता

योग एवं आयुर्वेद भारत की पूरे विश्व को दी गई एक अतुलनीय सौगात है उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव के प्रयासों से आज विश्व के 170 से अधिक देश एक साथ योग मना रहे हैं 21 जून को इसे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दी गई है इससे पूर्व आज निशुल्क चिकित्सा शिविर को लेकर क्षेत्रवासियों में गजब का उत्साह दिखाई दिया शिविर प्रारंभ होने से करीब एक घंटा पूर्व ही बड़ी संख्या में लोग पंजीकरण कराने के लिए पंक्ति बद्ध होना शुरू हो गए 487 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया मुख्य अतिथि हेमंत द्विवेदी द्वारा शिविर स्थल स्थित शिवालय में शिवार्चन कर सभी के मंगलमय जीवन की कामना की गई इस दौरान इंदर बिष्ट पूर्व सैनिक संगठन के पूरन चंद्र जोशी राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निवर्तमान ग्राम प्रधान बाला दत्त खोलिया हरीश जोशी शुभम अंडोला व्यापार मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर खोलिया महिला मंगल दल अध्यक्ष लक्ष्मी खोलिया भास्कर भट्ट कैलाश बिरखानी रमेश अंडोला मनमोहन बिष्ट संजय दुमका प्रकाश पांडे समाजसेवी मोहन दुर्गापाल दिनेश लौशाली, सुरेंद्र बिष्ट, संजय सिजवाली, राजू फर्त्याल, भुवन भट्ट, प्रेम जलाल,भारती सिजवाली मैम, श्रीओम जोशी, हरेंद्र बोरा, शैलेन्द्र श्रीवास्तव,राहुल पांडे भीसंजय समेत अनेकों लोग मौजूद थे संचालन रिंपी बिष्ट भी उपस्थित रहे।