रेलवे ने कर्मचारियों के लिए शुरू की ई-पास सुविधा, घर बैठे कर सकते हैं आवेदन

रेलवे कर्मचारियों को अब रेल पास सुविधा के लिए विभाग के चक्कर लगाने से छुटकारा मिलेगा। रेलवे बोर्ड ने अपने कर्मचारियों के लिए ई-पास मॉड्यूल (E-Pass Module) जारी किया है। अब रेलवे अधिकारी और कर्मचारी कहीं से भी ई-पास और सुविधा टिकट आदेश (PTO) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और ऑनलाइन इसे प्राप्त
 | 
रेलवे ने कर्मचारियों के लिए शुरू की ई-पास सुविधा, घर बैठे कर सकते हैं आवेदन

रेलवे कर्मचारियों को अब रेल पास सुविधा के लिए विभाग के चक्कर लगाने से छुटकारा मिलेगा। रेलवे बोर्ड ने अपने कर्मचारियों के लिए ई-पास मॉड्यूल (E-Pass Module) जारी किया है। अब रेलवे अधिकारी और कर्मचारी कहीं से भी ई-पास और सुविधा टिकट आदेश (PTO)  के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और ऑनलाइन इसे प्राप्त कर सकते हैं।
रेलवे ने कर्मचारियों के लिए शुरू की ई-पास सुविधा, घर बैठे कर सकते हैं आवेदनई-पास (E-Pass) जारी होने के बाद रेल पास सुविधा का दुरुपयोग भी नहीं हो सकेगा। अब पूरा डाटा ऑनलाइन अपडेट (Online Update) होगा। सिस्टम ई-पास से जुड़ी तमाम जानकारी चंद सेकेंड में ही अधिकारियों व कर्मचारियों को दे देगा। अब सिर्फ मोबाइल पर आए कोड के जरिए ही अपनी सीट को रिजर्व (Seat Reserve) कर सकेंगे। ई-पास की सुविधा लागू होने से यह व्यवस्था पेपरलेस हो गई है। अब रेल अधिकारी व कर्मचारी भी आम लोगों की तरह घर पर टिकट की बुकिंग करा सकेंगे।

http://www.narayan98.co.in/

रेलवे ने कर्मचारियों के लिए शुरू की ई-पास सुविधा, घर बैठे कर सकते हैं आवेदन

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8