रूस की कोरोना वैक्सीन पर दुनिया भर में उठ रहे है सवाल, जानिए भारत की क्या रही प्रतिक्रिया

रूस (Rassia) के द्वारा बनाई गई कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) पर अब तमाम सवाल उठाए जा रहे हैं। उसके द्वारा बनाई गई कोरोना की इस वैक्सीन को शक नजरों से देखा जा रहा है। इसका कारण यही है कि रूस ने अभी तक ट्रायल (Trial) के सभी परिणामों (Result) को साझा नहीं किया हैं। इसी
 | 
रूस की कोरोना वैक्सीन पर दुनिया भर में उठ रहे है सवाल, जानिए भारत की क्या रही प्रतिक्रिया

रूस (Rassia) के द्वारा बनाई गई कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) पर अब तमाम सवाल उठाए जा रहे हैं। उसके द्वारा बनाई गई कोरोना की इस वैक्सीन को शक नजरों से देखा जा रहा है। इसका कारण यही है कि रूस ने अभी तक ट्रायल (Trial) के सभी परिणामों (Result) को साझा नहीं किया हैं। इसी कारण रूस की कोरोना वैक्सीन पर दुनिया भर में सवाल उठ रहे हैं।

रूस की कोरोना वैक्सीन पर दुनिया भर में उठ रहे है सवाल, जानिए भारत की क्या रही प्रतिक्रियारूस के द्वारा बनाई गई कोरोना वैक्सीन, जिसका नाम स्पूतनिक-V रखा गया है। और इसके इस्तेमाल को भी मंजूरी मिल गई है। इस वैक्सीन को संदेह की नजरों से देखने का एक कारण यह भी है कि इस वैक्सीन के तीसरे फेस (3rd phase) का ट्रायल अभी पूरा नहीं हुआ है। और न तो अब तक दूसरे फेस के परिणाम सार्वजनिक (Public) किए गए हैं।

रूस की वैक्सीन को लेकर तमाम आशंकाओं के बीच दुनिया भर के भारत (India) समेत 20 देशों ने दिलचस्पी दिखाई है। दिल्ली एम्स के डायरेक्टर गुरदीप गुलेरिया ने रूस की वैक्सीन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमें देखना पड़ेगा कि रूस वैक्सीन सेफ और इफेक्टेड (Safe and Affected) हो। सेफ का मतलब उससे कोई साइड इफेक्ट न हो और इनफेक्टेड का मतलब की वैक्सीन इम्यूनिटी बनाती हो। अगर ये वैक्सीन यह दोनों चीजें करती है तो यह बड़ा कदम होगा।

http://www.narayan98.co.in/

रूस की कोरोना वैक्सीन पर दुनिया भर में उठ रहे है सवाल, जानिए भारत की क्या रही प्रतिक्रिया

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8