रुद्रपुर- सीएम का 13 ज़िले 13 डेस्टिनेशन योजना बदल रहा है प्रदेश की तस्वीर, देखिये बौर जलाशय में न्यू टूरिस्ट स्पॉट का दिलकश नजारा

रुद्रपुर । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की 13 जिले 13 डेस्टिनेशन योजना के तहत गूलरभोज के बौर जलाशय को डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया गया है । हालांकि यहां काफी कार्य अभी प्रस्तावित हैं, एक साल में ही बौर जलाशय की बहुत खूबसूरत तस्वीर उभर कर सामने आई है । जो पर्यटकों को लुभाने
 | 
रुद्रपुर- सीएम का 13 ज़िले 13 डेस्टिनेशन योजना बदल रहा है प्रदेश की तस्वीर, देखिये बौर जलाशय में न्यू टूरिस्ट स्पॉट का दिलकश नजारा

रुद्रपुर । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की 13 जिले 13 डेस्टिनेशन योजना के तहत गूलरभोज के बौर जलाशय को डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया गया है । हालांकि यहां काफी कार्य अभी प्रस्तावित हैं, एक साल में ही बौर जलाशय की बहुत खूबसूरत तस्वीर उभर कर सामने आई है । जो पर्यटकों को लुभाने के लिए काफी है । यहां न सिर्फ नौकायन के लिए आकर्षक नौकाएं हैं, बल्कि जलक्रीड़ा के साधन जुटाए गए हैं । इसे गोवा की तर्ज़ पर विकसित किया जा रहा है । यह प्रदेश का ही बल्कि यूपी व उत्तर भारत का एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल होगा, जिससे जिले में रोजगार के साधन भी विकसित होंगे ।

रुद्रपुर- सीएम का 13 ज़िले 13 डेस्टिनेशन योजना बदल रहा है प्रदेश की तस्वीर, देखिये बौर जलाशय में न्यू टूरिस्ट स्पॉट का दिलकश नजारा
मुख्यमंत्री श्री रावत की महत्वाकांक्षी योजनाओ में शुमार 13 जिले 13 डेस्टिनेशन योजना के तहत गूलरभोज के बौर जलाशय का चयन किया गया । बहुत बड़े भूभाग में स्थित इस जलाशय का अभी तक सिर्फ यूपी के किसानों को पानी देने का प्रयोग किया जा रहा था । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने इस जलाशय को विकसित करने का प्रस्ताव रखा और उनके प्रयासों से बौर जलाशय का चयन ऊधमसिंह नगर जिले से हुआ । मुख्यमंत्री ने इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए 50-50 लाख़ रुपये प्रत्येक जिले को दिए। जिला पर्यटन अधिकारी पी के गौतम ने बताया कि इसमें से 30 लाख़ से अधिक लागत से स्पिलवे के पास टाइल्स, पुराने रैंप का विस्तार एवं नए रैंप का निर्माण, रैंप के पास पिचिंग व अन्य सौन्दर्य के कार्यों को कराया गया । साथ ही इसके विकास के लिए डीपीआर बनाने के लिए 15 लाख़ रुपये कुमाऊं मंडल विकास निगम को दिए हैं । यह डीपीआर अगले दो महीनों बन कर तैयार हो जाएगी। उनका कहना है कि गूलरभोज डाम को गोवा की तर्ज़ पर विकसित किए जाने की योजना है ।
यहाँ टिहरी एडवेंचर, ब्लू विंग वोट, मोटरसाइकिल, बनाना राइड, बंपर राइड, पैरामोटरिंग आदि की सुविधा उपलब्ध होगी । बौर जलाशय में जल क्रीड़ा का शुभारंभ होना है । यहां पर्यटकों के ठहरने की भी व्यवस्था होगी, साथ ही रैस्टोरेंट बनेंगे । मुख्यमंत्री चाहते हैं कि यह वाटर स्पोर्ट्स का हब बने और इसके लिए काफी तेजी से कार्य चल रहा है ।

फरवरी में गूलरभोज डाम का औपचारिक शुभारंभ किया गया । यहां काफी नौकाएं नौकायन के लिए उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से यहाँ अस्थायी पुलिस चौकी खोल दी गई है । शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय का कहना है कि बेहतर सड़क निर्माण के लिए वह धन की व्यवस्था करा रहे हैं । इसी के साथ डाम तक पहुंचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था होगी । वह बताते हैं मुख्यमंत्री के प्रयास सार्थक हुए हैं और यहाँ लोगों ने प्राकृतिक सौन्दर्य का लुत्फ़ उठाना शुरू कर दिया है । उनका कहना है कि बौर जलाशय निकट भविष्य में गोवा का विकल्प बनेगा। वह इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हैं ।
फिलहाल गूलरभोज डाम जिले का एक मात्र ऐसा स्थान है जहाँ लोग परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं । यहां नौकायन करने वालों की सुरक्षा का भी इंतजाम है । बगैर लाइफ सेफ्टी जैकेट के नौकायन की अनुमति नहीं है । यह जैकेट यहाँ उपलब्ध हैं ।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में जिले के लिए एक ऐसी सौग़ात दी है जिससे न सिर्फ प्रदेश, बल्कि उत्तर भारत के पर्यटक यहाँ आएंगे और इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन भी विकसित होंगे ।रुद्रपुर- सीएम का 13 ज़िले 13 डेस्टिनेशन योजना बदल रहा है प्रदेश की तस्वीर, देखिये बौर जलाशय में न्यू टूरिस्ट स्पॉट का दिलकश नजारा

रुद्रपुर- सीएम का 13 ज़िले 13 डेस्टिनेशन योजना बदल रहा है प्रदेश की तस्वीर, देखिये बौर जलाशय में न्यू टूरिस्ट स्पॉट का दिलकश नजारा