रुद्रपुर: विवादास्पद डीएसओ पर गिरी गाज, जानिए कहां भेजे गए

रुद्रपुर। जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य को शासन ने देहरादून से संबद्ध कर दिया। उनके खिलाफ आंदोलन चल रहा था। जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार ने भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात करके डीएसओ को हटाने की मांग की थी। गौरतलब है डीएसओ पर तमाम गंभीर आरोप लगा कर विभागीय कर्मचारी आंदोलित थे। जिला
 | 
रुद्रपुर: विवादास्पद डीएसओ पर गिरी गाज, जानिए कहां भेजे गए

रुद्रपुर। जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य को शासन ने देहरादून से संबद्ध कर दिया। उनके खिलाफ आंदोलन चल रहा था। जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार ने भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात करके डीएसओ को हटाने की मांग की थी।

गौरतलब है डीएसओ पर तमाम गंभीर आरोप लगा कर विभागीय कर्मचारी आंदोलित थे। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने डीएसओ पर अभद्रता करने का आरोप लगाकर निंदा प्रस्ताव पारित किया था। जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर डीएसओ को जिले से हटाने की मांग की थी।

गुरुवार को शासन ने प्रशासनिक आधार पर श्याम आर्य को आयुक्त खाद्य एवं आपूर्त विभाग देहरादून के दफ्तर से संबद्ध कर दिया है।