रुद्रपुर: मेयर और एमएनए ने दिखाई स्वच्छता रथ को हरी झंडी, कही ये बात

रुद्रपुर। मेयर रामपाल सिंह और मुख्य नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट ने नगर निगम से स्वच्छता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नगर निगम रूद्रपुर को प्रथम पायदान पर लाना उनकी प्राथमिकता है। इसी को ध्यान में रखकर शहर को स्वच्छ बनाने के
 | 
रुद्रपुर: मेयर और एमएनए ने दिखाई स्वच्छता रथ को हरी झंडी, कही ये बात

रुद्रपुर। मेयर रामपाल सिंह और मुख्य नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट ने नगर निगम से स्वच्छता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नगर निगम रूद्रपुर को प्रथम पायदान पर लाना उनकी प्राथमिकता है। इसी को ध्यान में रखकर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किच्छा रोड पर कचरे का निस्तारण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। साथ ही कचरे से सीएनजी गैस बनाने वाले प्लांट को लगाने काम भी फाजलपुर मेहरोला में तेजी से चल रहा है। इसके अलावा शहर की कल्याणी नदी को भी उसके मूल स्वरूप में वापस लाने का बीड़ा उठाया गया है। ये योजनाएं नगर निगम की महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं। इसके साथ ही शहरवासियों को स्वच्छता को लेकर जागरूक करने का काम भी लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में आज नगर निगम से स्वच्छता रथ को रवाना किया गया है। स्वच्छता रथ के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया जायेगा। मेयर ने कहा कि गर्मियों का सीजन शुरू होने जा रहा है। कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में लोगों को अब स्वच्छता को लेकर अधिक सतर्क होने की जरूरत है, क्योंकि गर्मियों में अधिकांश रोग प्रदूषण की वजह से पनपते हैं। उन्होंने कह कि स्वच्छता को लेकर नगर निगम स्तर से कोई भी कसर नहीं छोड़ी जायेगी। जागरूकता रथ लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने का काम करेगा। इस दौरान पंतनगर रेडियो जनवाणी के आर.जे. संजय कुमार, डॉ मनिंद्र मोहन शर्मा, प्रदीप भारती आदि उपस्थित रहे