रुद्रपुर में हो सकता है कोरोना वैक्सीन का परीक्षण

रुद्रपुर । कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीन का परीक्षण महानगर के एचबी स्पेशिलिटि अस्पताल में हो सकता है, इसके लिए बातचीत की प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है । डाक्टर अनुपमा बंसल ने बताया कि हैदराबाद की बीई कंपनी ने आरबीडी वैक्सीन तैयार की है, चूंकि उनके अस्पताल के पास रिसर्च के लिए
 | 

रुद्रपुर । कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीन का परीक्षण महानगर के एचबी स्पेशिलिटि अस्पताल में हो सकता है, इसके लिए बातचीत की प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है ।
डाक्टर अनुपमा बंसल ने बताया कि हैदराबाद की बीई कंपनी ने आरबीडी वैक्सीन तैयार की है, चूंकि उनके अस्पताल के पास रिसर्च के लिए ड्रग कंट्रोलर भारत सरकार का लाइसेंस है इसलिए वैक्सीन के ट्रायल उनकी वार्ता चल रही है । बताया कि पहले चरण में 180 ऐसे लोगों पर वैक्सीन का परीक्षण किया जाएगा जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होगी । यह भी देखा जाएगा कि इसका कोई साइड इफेक्ट तो नहीं है । दूसरे चरण में 1347 लोगों पर परीक्षण किया जाना है ।