रुद्रपुर में बार बार क्यों फूंका जा रहा है मेयर का पुतला, जानिए वजह

रुद्रपुर । महानगर के ट्रांजिट कैंप में चामुंडा मंदिर के सामने मंगलवार कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रुद्रपुर नगर निगम के मेयर रामपाल का पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की । नगर निगम पूर्व सभासद दिलीप अधिकारी और पार्षद नेता प्रतिपक्ष राजेश निषाद उर्फ मोनू ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि मेयर के कार्यकाल
 | 
रुद्रपुर में बार बार क्यों फूंका जा रहा है मेयर का पुतला, जानिए वजह

रुद्रपुर । महानगर के ट्रांजिट कैंप में चामुंडा मंदिर के सामने मंगलवार कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रुद्रपुर नगर निगम के मेयर रामपाल का पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की ।
नगर निगम पूर्व सभासद दिलीप अधिकारी और पार्षद नेता प्रतिपक्ष राजेश निषाद उर्फ मोनू ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि मेयर के कार्यकाल को लगभग दो वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं, जिसमें केवल नगर नगर निगम में दो वार ही बोर्ड की बैठक हुई है और दो बार की बोर्ड की बैठक में प्रत्येक वार्ड में केवल 367 विकास कार्य को स्वीकृति मिली है, परंतु मेयर को विकास कार्यों से कोई लेना देना नहीं है। अब तक जिन कार्य को निगम द्वारा स्वीकृति मिल चुकी है । उन कार्यों का नगर निगम के जेई द्वारा एस्टीमेट तक नहीं बनाया गया है जिससे कार्य शुरू होने में काफी समय लग रहा है जिस कारण सभी वार्डों में विकास कार्य रुके हुए हैं। प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य न होने के कारण पार्षदों को जनता का आक्रोश झेलना पड़ रहा है, परंतु मेयर इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं