रुद्रपुर: भमरौला में धान की खरीद बंद, धरने पर बैठे पनेरू ने कह दी यह बात

रुद्रपुर । कांग्रेस के महामंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में भमरौला रामनगर धान केंद्र बंद किये जाने के विरोध में धरना दिया गया। इस अवसर पर पनेरू ने कहा नेफेड द्वारा चलाया जाने वाला भमरौला रामनगर एवं लालपुर धान ख़रीद केन्द्र विगत दो दिन से अचानक बंद किये जाने से किसानों को भारी परेशानी का
 | 
रुद्रपुर: भमरौला में धान की खरीद बंद, धरने पर बैठे पनेरू ने कह दी यह बात

रुद्रपुर । कांग्रेस के महामंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में भमरौला रामनगर धान केंद्र बंद किये जाने के विरोध में धरना दिया गया।

इस अवसर पर पनेरू ने कहा नेफेड द्वारा चलाया जाने वाला भमरौला रामनगर एवं लालपुर धान ख़रीद केन्द्र विगत दो दिन से अचानक बंद किये जाने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

किसानों धान खुले आसमान के नीचे विगत 15 दिनों से पड़ा है, लेकिन अधिकारी नियमों का हवाला देकर एक दूसरे के ऊपर टाल रहे हैं। इस कारण मजबूर होकर उन्हें धरना देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कल तक ख़रीद केन्द्र के बाहर पड़ा धान नहीं तौला गया तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा।

श्री पनेरू सवाल किया कि 48 घंटे में भुगतान का दावा करने वाले अधिकारी कहां हैं? सरकारी अधिकारियों का इस तरह से सफ़ेद झूठ बोलना बेहद गंभीर है। किसानों को धान तुलवाये एक माह से अधिक समय हो गया है, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ है।

इस अवसर पर मदन मोहन शर्मा, अरुण पांडे, हरीश चंद्र पांडे , सतनाम सिंह, सतवीर सिंह, एजाज अहमद, मोबिन मलिक, कमल सिंह, नरेश कुमार, संदीप कुमार, विजय बहादुर सिंह, अकील अहमद सहित तमाम किसान मौजूद थे।