रुद्रपुर: जीएसटी विसंगति को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

रुद्रपुर। जीएसटी की विसंगतियों को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर रुद्रपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया । रुद्रपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि जीएसटी प्रावधानों में अनेक विसंगतियां सामने आ रही हैं, जिस कारण व्यापारी वर्ग परेशान है। स्थिति
 | 
रुद्रपुर: जीएसटी विसंगति को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

रुद्रपुर।   जीएसटी की विसंगतियों को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर रुद्रपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया ।

रुद्रपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि जीएसटी प्रावधानों में अनेक विसंगतियां सामने आ रही हैं, जिस कारण व्यापारी वर्ग परेशान है। स्थिति यह है कि चार हजार व्यापारियों की आरसी काट दी गई है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को टैक्स रिटर्न करने में चार्टेड अकाउंटेंट की जरूरत पड़ रही है, जिससे व्यापारी पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है । व्यापारी मुनीम बन गया है। कहा कि जब जीएसटी लागू किया गया था तो इसे व्यापारी हित में बताया गया था, लेकिन व्यापारी जीएसटी से आजिज आ चुका है। अब जीएसटी केसों की सुनवाई हल्द्वानी में हो रही है।

उन्होंने कहा कि व्यापारी भी पूरे देश मे बड़ा आंदोलन करने की सोच रहा है । व्यापारियों ने मांग की कि भारत सरकार को इसमें जल्द से जल्द राहत दे, अन्यथा आंदोलन की नई रणनीति तय की जाएगी।,