रुद्रपुर: जिले के किसानों ने कलक्ट्रेट पर क्यों किया प्रदर्शन

रुद्रपुर । भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले ज़िले के किसानों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करके केंद्र सरकार द्वारा पारित अध्यादेशों को वापस लेने की मांग की । उनका कहना था कि फार्मर्स प्रोड्यूस ट्रेड एंड काॅमर्स आर्डिनेंस, एसेंशियल एक्ट में बदलाव, फार्मर्स एग्रीमेंट ऑन प्राइस एश्योरेंस एंड फार्म सर्विस आर्डिनेंस से किसानों का भारी
 | 
रुद्रपुर: जिले के किसानों ने कलक्ट्रेट पर क्यों किया प्रदर्शन

रुद्रपुर । भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले ज़िले के किसानों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करके केंद्र सरकार द्वारा पारित अध्यादेशों को वापस लेने की मांग की । उनका कहना था कि फार्मर्स प्रोड्यूस ट्रेड एंड काॅमर्स आर्डिनेंस, एसेंशियल एक्ट में बदलाव, फार्मर्स एग्रीमेंट ऑन प्राइस एश्योरेंस एंड फार्म सर्विस आर्डिनेंस से किसानों का भारी नुकसान होगा ।
भाकियू नेता प्रेम सिंह सहोता ने कहा कि केंद्र सरकार ने इन अध्यादेशों को लाकर किसान विरोधी कार्य किया है । इससे मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी । बिचौलियों एवं कारपोरेट जगत का फायदा होगा । किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं मिलेगा । इसके साथ ही जमाखोरी बढ़ जाएगी । प्रदर्शन करने वालों में गुरजीत सिंह गिल, सज्जन सिंह, ओमपाल, दिनेश भंडारी, जसवंत सिंह, गुरमुख सिंह, प्रताप सिंह, विनोद गुंबर आदि शामिल थे ।