रुद्रपुर: किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने तय की यह रणनीति

रुद्रपुर । किसान विरोधी कृषि कानूनों एवं बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को घेरने की कवायद शुरू कर दी है। कांग्रेस पार्टी के जिला प्रभारी रंजीत सिंह रावत की अगुवाई व जिला अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा सोनू की अध्यक्षता जिला महासचिव सुशील गाबा के संचालन में जुटे जनपद भर के कांग्रेसियों ने
 | 
रुद्रपुर: किसानों के समर्थन में  कांग्रेस ने तय की यह रणनीति

रुद्रपुर । किसान विरोधी कृषि कानूनों एवं बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को घेरने की कवायद शुरू कर दी है।

कांग्रेस पार्टी के जिला प्रभारी रंजीत सिंह रावत की अगुवाई व जिला अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा सोनू की अध्यक्षता जिला महासचिव सुशील गाबा के संचालन में जुटे जनपद भर के कांग्रेसियों ने आगामी पखवाड़े में खटीमा से लेकर जसपुर तक पैदल मार्च निकालनें की तैयारी को लेकर बैठक की।

जनपद के कांग्रेस विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक व अन्य दिग्गजों से इस पैदल यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिये की गयी रायशुमारी में दर्जनों नेताओं नें अपनी बात रखी।

प्रभारी रंजीत सिंह रावत ने कहा कि पूरे देश के किसान मोदी सरकार के किसान विरोधी अध्यादेशों के पारित होने से निराश व क्रोधित हैं। किसान विरोधी कृषि कानूनों को लागू करवाकर केन्द्र की मोदी सरकार अपने कारपोरेट मित्रों अडानी – अंबानी को फायदा पहुंचाने जा रही है। आज पूरी तराई में किसान अपना धान तुलवाने के लिये एक-एक सप्ताह तक अपना धान तक नहीं तुलवा पा रहे है। एक ओर तो किसान बेहाल है, वहीं बढ़ती बेरोजगारी से देश का युवा हताश व निराश है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा सोनू ने कहा कि भाजपा सरकार की किसान व युवा विरोधी नीतियों से आजिज जनता की आवाज बनने को नवम्बर में पूरे जनपद पर कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने जा रहे हैं । पार्टी हाईकमान द्वारा कार्यक्रम भेजते ही जिला कार्यकारणी द्वारा प्रत्येक नगर व ब्लाक में बैठकें कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाई जायेगी। हर विधानसभा में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगें।

इस दौरान पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़, विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक गोपाल सिंह राणा, पूर्व विधायक प्रेमानन्द महाजन, पूर्व विधायक नारायण पाल, हिमांशु गाबा, भुवन कापड़ी, हरीश पनेरू, सरवरयार खान, पुष्कर राज जैन, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रीना कपूर, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, जिला महासचिव सुशील गाबा संजीव कुमार सिंह, सुरेश पपनेजा, संदीप चीमा, मीना शर्मा, ममता हालदार, मुक्ता सिंह, राजेन्द्र पाल सिंह पाटू, जगतार सिंह बाजवा, वरूण कपूर, नन्दलाल प्रसाद, मोहन खेड़ा, सुखबीर भुल्लर, दिनेश पंत, तनवीर खान, किशोर हालदार, प्रेम सिंह यादव, बब्बू सैफी, ओंकार सिंह ढिल्लों, मौहम्मद हीम, जगदीश कर्मकार, साबिर हुसैन, सुरेन्द्र नरूला, देवेन्द्र कन्याल, बोबी राठौर, राजकिशोर सक्सैना, विजय अरोरा, अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे।