रुद्रपुर: कल हरक सिंह रावत करेंगे नज़ारा रेस्टोरेन्ट का शुभारंभ, यह मिलेंगी सुविधाएं

रुद्रपुर। महानगर में तीन एकड़ में फैले द्वारका फार्म हाउस में नज़ारा डाईन इन (रेस्टोरेन्ट) का उद्घाटन कल रविवार को सुबह 10 बजे प्रदेश के काबीना मंत्री हरक सिंह रावत करेंगे। सिटी वन के गेट नंबर दो के सामने स्थित द्वारिका फार्म हाउस में नज़ारा रेस्टोरेन्ट खु ल रहा है। अभी तक यहां शादी व
 | 
रुद्रपुर:  कल हरक सिंह रावत करेंगे नज़ारा रेस्टोरेन्ट का शुभारंभ, यह मिलेंगी सुविधाएं

रुद्रपुर। महानगर में तीन एकड़ में फैले द्वारका फार्म हाउस में नज़ारा डाईन इन (रेस्टोरेन्ट) का उद्घाटन कल रविवार को सुबह 10 बजे प्रदेश के काबीना मंत्री हरक सिंह रावत करेंगे।

सिटी वन के गेट नंबर दो के सामने स्थित द्वारिका फार्म हाउस में नज़ारा रेस्टोरेन्ट खु ल रहा है। अभी तक यहां शादी व अन्य समारोह की व्यवस्था थी, लेकिन अब इसके साथ ही यहां नज़ारा डाईन इन खुलने जा रहा है। जिसका शुभारंभ कल 17 जनवरी को काबीना मंत्री हरक सिंह रावत करेंगे। तीन एकड़ में विकसित इस हरे भरे फार्म हाउस में एसी रेस्टोरेन्ट, एसी किटी हाल, ओपन एयर फूड कोर्ट, पर्सनल केबिन, किड्स जोन के साथ ही पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। सबसे खास बात यह होगी कि यहां स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाएगा।

यहां आप अपने परिवार के साथ ब्रेक फास्ट, लंच व डिनर के लिए आ सकते हैं। फार्म हाउस के एमडी बल्देव राज छाबड़ा ने बताया कि नज़ारा रेस्टोरेन्ट में आपको बेहतर क्वालिटी के लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे। यहां वेज एवं नॉनवेज व्यंजन तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा इंडियन, चाइनीज, साउथ इंडियन व काॅन्टीनेंटल फूड मिलेंगे, जो तजुर्बेकार शेफ तैयार करेंगे। यदि आप स्वादिष्ट व्यंजन खाने के शौकीन हैं तो एक बार नज़ारा का स्वाद जरूर लीजिए।

श्री छाबड़ा ने बताया कि उद्घाटन के मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे विधायक राजकुमार ठुकराल, किच्छा के विधायक राजेश शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार, वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार, मेयर रामपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा समेत शहर के तमाम गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है।