रुद्रपुर: कल से इस तरह बिकेगा किसानों का धान, एसडीएम की मौजूदगी में बनी सहमति

रुद्रपुर । कल से राइस मिलर धान खरीद के लिए बोली लगाएंगे, जिसकी वीडियो ग्राफी होगी । यह फैसला आज उप जिलाधिकारी, राइस मिलर्स एवं किसान संगठनों के बीच हुई त्रिपक्षीय वार्ता में लिया गया कल से गल्ला मंडी रुद्रपुर में राइस मिलर बोली के आधार पर धान खरीदेंगे। धान की बोली मंडी सचिव की
 | 
रुद्रपुर: कल से इस तरह बिकेगा किसानों का धान,  एसडीएम  की मौजूदगी में बनी सहमति

रुद्रपुर । कल से राइस मिलर धान खरीद के लिए बोली लगाएंगे, जिसकी वीडियो ग्राफी होगी ।
यह फैसला आज उप जिलाधिकारी, राइस मिलर्स एवं किसान संगठनों के बीच हुई त्रिपक्षीय वार्ता में लिया गया कल से गल्ला मंडी रुद्रपुर में राइस मिलर बोली के आधार पर धान खरीदेंगे। धान की बोली मंडी सचिव की मौजूदगी में होगी। मंडी सचिव बोली की वीडियोग्राफी भी करवाएंगे एवं सरकारी रेट के आधार पर बोली की जाएगी। इस अवसर पर प्रमुख किसान नेता तेजिंदर सिंह विर्क, ठाकुर जगदीश सिंह, सुखा सिंह, अमनदीप सिंह, राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष देवीशंकर अग्रवाल, रोहित मित्तल, बलविंदर सिंह, राजेश गीक मौजूद थे।