रुद्रपुर: एक मार्च को प्रस्तावित किसान महापंचायत की तैयारियां जोरों पर, ऐसे जुटेगी भीड़

रुद्रपुर। एक मार्च को रुद्रपुर में होने वाली महापंचायत की तैयारियों को लेकर दिनेशपुर गुरुद्वारा माता साहिब कौर में इलाके के तमाम प्रधान, बीडीसी सदस्य, एवं जिला पंचायत सदस्यों के साथ व्यापक चर्चा करते हुए गांव स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसमें बड़ी संख्या में बंगाली समाज एवं थारू जनजाति के लोगों ने भी शिरकत
 | 
रुद्रपुर: एक मार्च को प्रस्तावित किसान महापंचायत की तैयारियां जोरों पर, ऐसे जुटेगी भीड़

रुद्रपुर। एक मार्च को रुद्रपुर में होने वाली महापंचायत की तैयारियों को लेकर दिनेशपुर गुरुद्वारा माता साहिब कौर में इलाके के तमाम प्रधान, बीडीसी सदस्य, एवं जिला पंचायत सदस्यों के साथ व्यापक चर्चा करते हुए गांव स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसमें बड़ी संख्या में बंगाली समाज एवं थारू जनजाति के लोगों ने भी शिरकत की।

इस अवसर पर यहां पर चंदन सिंह नयाल, सुभाष बेहड़, प्रीत ग्रोवर, पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, जरनैल सिंह काली, डॉ कुलवंत सिंह, हरपाल सिंह, गगन विरक्त, गुरभेज सिंह, रेखा, अमनदीप सिंह सलविन्दर सिह अमरजीत सिंह, संतोख सिंह, हरभजन सिंह विर्क, अरुण कुमार पांडे, अरुण शर्मा आदि ने शिरकत की।

उधर नानक पुरी टांडा गुरुद्वारा साहिब में भी बड़ी संख्या में इलाके के किसान पहुंचे। वहां एक मार्च की होने वाली महापंचायत के लिए तैयारियों पर चर्चा की गई, जिसमें प्रमुख रुप से इकबाल सिंह चीमा, जसवीर सिंह, सर्व दयाल सिंह, गोल्डी प्रधान, राजेन्द्र खैरा, नवदीप सिंह, अजय पटेल आदि मौजूद थे।