रुद्रपुर-आज से lockdown शुरू, कोरोना के इतने मरीज बढ़ने से हुआ फैसला

उधमसिंह नगर में लगातार कोरोनावायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं। आज रात 12 बजे से ऊधमसिंह नगर के 4 शहर 16 जुलाई तक बंद रहेंगे।रूद्रपुर, काशीपुर, बाजपुर व जसपुर में कोरोना के अत्याधिक मामले आने के बाद इन शहरों को किया लाकडाउन ये आदेश शहर में कन्टेनमेंट ज़ोन/बफर ज़ोन के रूप में घोषित स्थानों
 | 
रुद्रपुर-आज से lockdown शुरू, कोरोना के इतने मरीज बढ़ने से हुआ फैसला

उधमसिंह नगर में लगातार कोरोनावायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं। आज रात 12 बजे से ऊधमसिंह नगर के 4 शहर 16 जुलाई तक बंद रहेंगे।
रूद्रपुर, काशीपुर, बाजपुर व जसपुर में कोरोना के अत्याधिक मामले आने के बाद इन शहरों को किया लाकडाउन ये आदेश शहर में कन्टेनमेंट ज़ोन/बफर ज़ोन के रूप में घोषित स्थानों पर ही लागू होगा ज़िला सूचना अधिकारी रुद्रपुर बी सी तिवारी ने यह जानकारी दी है।

काशीपुर के बाद अब बाजपुर, रुद्रपुर में भी संपूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। बाजपुर में 3 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन 13 तारीख की रात 12:00 बजे से अगले 3 दिन तक रहेगा इससे पहले काशीपुर में 4 दिन का लॉक डाउन लगाया गया था संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सामग्री की दुकानें खुली रहेंगी बता दें कि उधम सिंह नगर में 40 नए कोरोनावायरस मिले हैं बाजपुर में मृत महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है उप जिलाधिकारी एपी वाजपेई ने स्वास्थ्य राजस्व और पुलिस टीम के साथ जायजा लिया। मृतका के आवास के चिन्हत क्षेत्र को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित किया है । इस क्षेत्र में 25 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा जबकि आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया है सभी लोगों को लॉक डाउन की अवधि तक घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है नगर के मोहल्ला मजरा प्रभु निवासी 60 वर्षीय महिला की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने 6 जुलाई को उसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। उसके बाद उसकी रेफेर करने के बाद मौत हो गई थी