राहत : घरेलू गैस सिलेंडर के रेट घटे, खबर में जाने कितने रुपये सस्ता हुआ

लखनऊ। एलपीजी गैस (LPG gas) उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) 198 रुपये सस्ता हो गया है। ये रेट लखनऊ (Lucknow) और आसपास के जिलों के हैं। मई माह में घरेलू गैस सिलेंडर 581 रुपये का पड़ेगा। ये दरें शुक्रवार से लागू कर दी गई
 | 
राहत : घरेलू गैस सिलेंडर के रेट घटे, खबर में जाने कितने रुपये सस्ता हुआ

लखनऊ। एलपीजी गैस (LPG gas) उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) 198 रुपये सस्ता हो गया है। ये रेट लखनऊ (Lucknow) और आसपास के जिलों के हैं। मई माह में घरेलू गैस सिलेंडर 581 रुपये का पड़ेगा। ये दरें शुक्रवार से लागू कर दी गई हैं।

राहत : घरेलू गैस सिलेंडर के रेट घटे, खबर में जाने कितने रुपये सस्ता हुआतेल कम्पनियों ने मासिक मूल्य रिवीजन के तहत रेट घटनाएं हैं। घरेलू के साथ ही कॉमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) के दामों में भी 256 रुपये की कटौती की है। अब कॉमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinders) के लिए उपभोक्ताओं को (Consumers) 1113.50 रुपये देना होगा। पांच किलो वाले सिलेंडर पर 69.50 रुपये कम होने के बाद 217 रुपये में मिलेगा।