रामनगरी अयोध्या में कल सजेगी 5.51 लाख दियों की महफिल, क्या हैं तैयारियां, जानिए इस खबर में…

न्यूज टुडे नेटवर्क। अयोध्या नगरी में दीपोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार सीएम योगी रामलला के दरबार में दीप जलाकर दीपोत्सव की शुरूआत करेंगे। यह दीपोत्सव वैसे तो बेहद विशाल रूप में मनाया जाएगा लेकिन इस समारोह में केवल आमंत्रित अतिथि ही प्रवेश पा सकेंगे। पूरे दीपोत्सव कार्यक्रम वर्चुअली प्रसारण किया
 | 
रामनगरी अयोध्या में कल सजेगी 5.51 लाख दियों की महफिल, क्या हैं तैयारियां, जानिए इस खबर में…

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। अयोध्‍या नगरी में दीपोत्‍सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार सीएम योगी रामलला के दरबार में दीप जलाकर दीपोत्‍सव की शुरूआत करेंगे। यह दीपोत्‍सव वैसे तो बेहद विशाल रूप में मनाया जाएगा लेकिन इस समारोह में केवल आमंत्रित अतिथि ही प्रवेश पा सकेंगे। पूरे दीपोत्‍सव कार्यक्रम वर्चुअली प्रसारण किया जाएगा।

देश विदेश में बैठे लोग लिंक के माध्‍यम से दीपोत्‍सव का नजारा वर्चुअली देख पाएंगे।यह पहला मौका होगा जब राम मन्‍दिर निर्माण शुरू होने के बाद अयोध्‍या में दीपोत्‍सव मनाया जाएगा। इस बार 5.51 लाख दियों को जलाकर योगी सरकार पिछले वर्ष का रिकार्ड तोड़ेगी। दीपावली के मौके पर आयोजित होने वाले दीपोत्‍सव को लेकर पूरी अयोध्‍या नगरी को दुल्‍हन की तरह सजाया गया है।

दीपोत्सव को लेकर अयोध्यावासियों बेहद उत्साह है। आस-पड़ोस जिलों के लोग भी अयोध्या पहुंच रहे हैं। हालांकि कोरोना संकट के चलते दीपोत्सव कार्यक्रम में सिर्फ आमंत्रित लोगों को ही प्रवेश की अनुमति है। ऐसे में लोग हनुमानगढ़ी, रामलला दरबार व अन्य मंदिरों के दर्शन कर वापस लौट जा रहे हैं।

शुक्रवार को दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर से हो जाएगी। साकेत महाविद्यालय से रामायण के 11 प्रसंगों पर आधारित झांकी निकाली जाएगी जिसमें बजरंगबली द्वारा दानवों के दहन व महिला सशक्तिकरण पर आधारित अहिल्या उद्धार की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। झांकी शहर भ्रमण करते हुए रामकथा पार्क तक जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोपहर बाद अयोध्या पहुंचेंगी। उनका हेलीकॉप्टर एयरपोर्ट पर उतरेगा। सबसे पहले सीएम, राज्यपाल के साथ रामलला का दर्शन करेंगे। उनके सामने घी का पहला दीया जलाएंगे।