राज्य में कोरोना संक्रमण से 360 की मौत , जनिये आपके ज़िले में कितना हुआ कोरोना का आंकड़ा

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।आज शाम 8 बजे की रिपोर्ट के अनुसार 658 नये कोरोना पोसिटिव के मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे अधिक 248 मामले देहरादून में सामने आए हैं। इसके अलावा 112 नैनीताल,82 हरिद्वार 56 उधमसिंह नगर उत्तरकाशी, 23 चंपावत 16 16 पिथौरागढ़
 | 
राज्य में कोरोना संक्रमण से 360 की मौत , जनिये आपके ज़िले में कितना हुआ कोरोना का आंकड़ा

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।आज शाम 8 बजे की रिपोर्ट के अनुसार 658 नये कोरोना पोसिटिव के मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे अधिक 248 मामले देहरादून में सामने आए हैं। इसके अलावा 112 नैनीताल,82 हरिद्वार 56 उधमसिंह नगर उत्तरकाशी, 23 चंपावत 16 16 पिथौरागढ़ 14 बागेश्वर, 33 टिहरी गढ़वाल, 24-24 अल्मोड़ा बागेश्वर 11 रुद्रप्रयाग 9 पौड़ी गढ़वाल,6 चमोली में सामने आए हैं ।। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 26094 पहुंच गई है हालांकि इनमें से 17473 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं वर्तमान में 8184 के एक्टिव है जबकि 360 संक्रमित की मौत हो चुकी है।वहीं 427 ठीक हुए हैं जबकि 12 की मौत हुई है वहीं कोरोना संक्रमित प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत 10 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे कल वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। सचिवालय में सेकंड फ्लोर पर कार्मिक सेक्शन में एक और दो को सील कर दिया गया है अनु सचिव पीसी तिवारी का कमरा भी सील किया गया है। बता दें कि सचिव कार्मिक अनुभाग अधिकारी सचिवालय के डॉक्टर विमलेश से मिले थे आज उनकी रिपोर्ट कोरोना पोसिटिव पाई गई है।