रांची एयरपोर्ट पर टला एक और बढ़ा हादसा, एयर एशिया विमान से टकराया पक्षी

रांची एयरपोर्ट (Ranchi Airport) पर शनिवार को देश में एक और विमान हादसा होते-होते टल गया। रांची से मुंबई जा रहे एयर एशिया विमान (i5-632) से टेक-ऑफ के दौरान पक्षी टकरा गया। इस दौरान सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। Mumbai bound Air Asia flight (i5-632) aborted take-off at Ranchi Airport due to a
 | 
रांची एयरपोर्ट पर टला एक और बढ़ा हादसा, एयर एशिया विमान से टकराया पक्षी

रांची एयरपोर्ट (Ranchi Airport) पर शनिवार को देश में एक और विमान हादसा होते-होते टल गया। रांची से मुंबई जा रहे एयर एशिया विमान (i5-632) से टेक-ऑफ के दौरान पक्षी टकरा गया। इस दौरान सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि मुंबई जा रही एयर एशिया फ्लाइट से (i5-632) रांची एयरपोर्ट पर टेक ऑफ (Take off) के वक्त एक पक्षी टकरा गया। हालांकि सभी सवारी सुरक्षित हैं। एक दिन पहले ही केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) का विमान हादसे का शिकार हो गया। दुबई से आ रहा यह विमान रनवे (Runway) को पार करता हुआ खाई में जा गिरा और इसके दो टुकड़े हो गए। जिसमें दो पायलट समेत कम से कम 18 यात्रियों की मौत हो गई।

http://www.narayan98.co.in/

रांची एयरपोर्ट पर टला एक और बढ़ा हादसा, एयर एशिया विमान से टकराया पक्षी

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8