बरेली के सुभाषनगर समेत 15 जिलों के हॉटस्पॉट 15 अप्रैल तक सील, बाकी इलाकों में लॉकडाउन, परेशान न होंं लोग

न्यूज टुडे नेटवर्क उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए योगी सरकार बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने बरेली के सुभाषनगर समेत 15 जिलों के हॉटस्पॉट को पूरी तरह से सील कर दिया है। यह आदेश आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा। इन जिलों के हॉटस्पॉट में 15 अप्रैल
 | 
बरेली के सुभाषनगर समेत 15 जिलों के हॉटस्पॉट 15 अप्रैल तक सील, बाकी इलाकों में लॉकडाउन, परेशान न होंं लोग

न्यूज टुडे नेटवर्क
उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए योगी सरकार बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने बरेली के सुभाषनगर समेत 15 जिलों के हॉटस्पॉट को पूरी तरह से सील कर दिया है। यह आदेश आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा। इन जिलों के हॉटस्पॉट में 15 अप्रैल तक कोई भी आवाजाही नहीं होगी। यहां तक कि जरूरी सामानों की भी होम डिलिवरी होगी।
बरेली के सुभाषनगर समेत 15 जिलों के हॉटस्पॉट 15 अप्रैल तक सील, बाकी इलाकों में लॉकडाउन, परेशान न होंं लोगयूपी सरकार ने जिन 15 जिलों के हॉटस्पॉट को पूरी तरह से सील किया है, वह हैं- लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर और सहारनपुर। योगी सरकार का कहना है कि इन जिलों के हॉटस्पॉट को 15 अप्रैल तक पूरी तरह सील कर दिया गया है। इस दौरान कोई दुकानें नहीं खुलेंगी, सिर्फ आश्वयक वस्तुओं की होम डिलिवरी होगी।

किसी जिले में कितने केस
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 328 मामले सामने आए हैं, जिसमें 281 एक्टिव केस है। तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 21 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 61, आगरा में 49, मेरठ में 25, गाजियाबाद में 23, लखनऊ में 21, कानपुर में 16, शामली में 14, सहारनपुर में 12, सीतापुर में 8, वाराणसी में 7, महाराजगंज में 6, बरेली में 6, लखीमपुर खीरी में 5, गाजीपुर में 5, बस्ती में 5 केस सामने आ चुके हैं।
बरेली के सुभाषनगर समेत 15 जिलों के हॉटस्पॉट 15 अप्रैल तक सील, बाकी इलाकों में लॉकडाउन, परेशान न होंं लोग
बाजार मेंं मची भगदड् तो पुलिस ने संभाला मोर्चा 
कुछ समाचार चैनलों पर 30 अप्रैल तक 15 जिले सील होने की खबर चलने के बाद शहर में अफरातफरी मच गई। लोगों ने राशन और सब्जी लेने के लिए दुकानोंं की तरफ दौड़ लगा दी। इससे सब्जी आटा और नमक खत्म हो गया। लॉकडाउन की भी धज्जियां उड़ गईं। बाजारों में भीड़ ने थमने का नाम नहीं लिया तो पुलिस ने मोर्चा खोला और लोगों को समझाकर घर को भेजा। डीएम ने भी ने लोगों को यह जानकारी दी।

वीडियो मेंं देखिए, पुलिस किस तरह समझा रही है लोगोंं को 
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=130498038542108&id=104242954500950

यहाँ भी पढ़े

COVID-19: आगरा में कोरोना से बुजुर्ग महिला की जान गई, प्रदेश में चौथी मौत