यूपी: सीएम योगी हुए और सख्त, टीम 11 की बैठक में दे दिए ये निर्देश

सरकार की हर संभव कोशिश के बाद भी कोरोना वायरस (Corona virus) रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जैसे-जैसे लोगों को दिनचर्या में ढील मिलती जा रही है, कोरोना वायरस भी उतनी तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। इसे देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कोरोना महामारी (pandemic) के बढ़ते प्रकोप को
 | 
यूपी: सीएम योगी हुए और सख्त, टीम 11 की बैठक में दे दिए ये निर्देश

सरकार की हर संभव कोशिश के बाद भी कोरोना वायरस (Corona virus) रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जैसे-जैसे लोगों को दिनचर्या में ढील मिलती जा रही है, कोरोना वायरस भी उतनी तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। इसे देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कोरोना महामारी (pandemic) के बढ़ते प्रकोप को लेकर अधिकारियो को निर्देश दे दिए हैं।
यूपी: सीएम योगी हुए और सख्त, टीम 11 की बैठक में दे दिए ये निर्देश
सीएम योगी ने दिए यह निर्देश
• मुख्यमंत्री ने मेडिकल स्क्रीनिंग, एम्बुलेंस सेवा तथा सर्विलांस गतिविधियों के सम्बन्ध में राज्य मुख्यालय तथा जनपद स्तर पर एकीकृत कमाण्ड सेन्टर की स्थापना के निर्देश दिए।
• कन्टेनमेंट जोन में निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का उपयोग करें विशेष स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन अभियान के कार्यों को परखने के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जाए।
• शहरी क्षेत्रों में सर्विलांस टीम द्वारा घर – घर सर्वे के द्वारा मेडिकल स्क्रीनिंग करने के निर्देश रैपिड एन्टीजन टेस्ट की संख्या में और वृद्धि करते हुए टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाने का निर्देश।
• 25 लाख से कम जनसंख्या वाले जनपदों में न्यूनतम 500 तथा इससे अधिक आबादी वाले जिलों में कम से कम 1 हजार रैपिड एन्टीजन टेस्ट प्रतिदिन किए जाने का निर्देश।
• स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग अपनी सभी इकाइयों को पूरी तरह सक्रिय रखें कोविड तथा नाॅन कोविड चिकित्सालयों के लिए अलग-अलग एम्बुलेंस की व्यवस्था किये जाने का निर्देश।
• समस्त वेंटिलेटरों को क्रियाशील रखा जाए।
• अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव स्तर के अधिकारी अपने – अपने प्रभार वाले जनपदों में स्वच्छता सम्बन्धी गतिविधियों में तेजी लाने के निर्देश।
• खाद्यान्न वितरण कार्य को पारदर्शी ढंग से कराने के निर्देश टिड्डी दल के मूवमेन्ट पर लगातार नजर रखते हुए इसके नियंत्रण के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।
• प्रदेश में निवेश के इच्छुक लोगों से संवाद बनाकर प्रभावी कार्यवाही की जाए।