यूपी: सीएम योगी आज से तीन दिन गोरखपुर प्रवास पर, दोपहर बाद रवाना होंगे

न्यूज टुडे नेटवर्क। आज गुरूवार से तीन दिनों तक सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर प्रवास पर रहने वाले हैं। कल सीएम योगी महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह का शुभारंभ करेंगे। उद्योग भवन का लोकार्पण भी करेंगे। गोरखपुर में सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पांच दिसंबर को
 | 
यूपी: सीएम योगी आज से तीन दिन गोरखपुर प्रवास पर, दोपहर बाद रवाना होंगे

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। आज गुरूवार से तीन दिनों तक सीएम योगी आदित्‍यनाथ गोरखपुर प्रवास पर रहने वाले हैं। कल सीएम योगी महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्‍थापक सप्‍ताह समारोह का शुभारंभ करेंगे। उद्योग भवन का लोकार्पण भी करेंगे। गोरखपुर में सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गई है। पांच दिसंबर को सीएमयोगी नवनियुक्‍त शिक्षकों को नियुक्‍ति पत्र वितरण भी करेंगे।

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्‍थापक सप्‍ताह समारोह में चीफ आफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत भी मौजूद रहेंगे। दरअसल, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का संचालन गोरक्षनाथ मंदिर के द्वारा होता है। CM योगी आदित्यनाथ नाथ संप्रदाय के गोरक्षनाथ मंदिर के महंत व पीठाधीश्वर हैं। इसका संस्थापक सप्ताह समारोह 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक मनाया जाएगा। संस्थापक सप्ताह समारोह के उद्घाटन और ध्वजारोहण मुख्य अतिथि के रुप में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

10 दिसंबर को मुख्य महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा। यह समारोह गोरक्षपीठ स्थित ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ समिति सभागार में संपन्न होगा। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्बोधन भी होगा। 4 दिसंबर की शाम 4 बजे CM गीडा में चेंबर ऑफ इंड्रस्‍ट्रीज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे।