यूपी: सरकारी नौकरी में बड़ा बदलाव, अब 5 वर्ष के लिए होगी संविदा पर तैनाती

केंद्र सरकार के बाद अब यूपी सरकार ने भी सरकारी नौकरियों (government jobs) में फेरबदल...
 | 
यूपी: सरकारी नौकरी में बड़ा बदलाव, अब 5 वर्ष के लिए होगी संविदा पर तैनाती

केंद्र सरकार के बाद अब यूपी सरकार ने भी सरकारी नौकरियों (government jobs) में फेरबदल किया है। इस बदलाव के होने से समूह ‘ख’ व ‘ग’ की भर्तियों में चयन के बाद 5 वर्ष तक संविदा कर्मचारी के तौर पर काम करना होगा। इस दौरान कर्मचारियों को नियमित सेवकों की तरह मिलने वाले अनुमन्य सेवा संबंधी लाभ नहीं मिलेंगे। यही नहीं बल्कि इन 5 वर्षों में कर्मचारियों (employers) का हर 6 महीने में मूल्यांकन होगा। साल में 60 फ़ीसदी से कम अंक पाने वाले सेवा से बाहर हो जाएंगे।
यूपी: सरकारी नौकरी में बड़ा बदलाव, अब 5 वर्ष के लिए होगी संविदा पर तैनाती
फिलहाल 60 फ़ीसदी से ऊपर अंक वाले कर्मचारियों को नियमित सेवा पर रखा जाएगा। कार्मिक विभाग इस प्रस्ताव को जल्द कैबिनेट के समक्ष लाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए हर विभाग से सुझाव मांगे जा रहे हैं। इस व्यवस्था को लाने का मकसद यह है कि प्रदेश में सही व्यवस्था चलाने के लिए कर्मचारियों की दक्षता बढ़ाना। इसके साथ ही सरकार पर वेतन (salary) का खर्च भी कम होगा।
                          http://www.narayan98.co.in/
यूपी: सरकारी नौकरी में बड़ा बदलाव, अब 5 वर्ष के लिए होगी संविदा पर तैनाती                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8