यूपी: योगी सरकार के कड़े फैसलों का नतीजा, कोरोना टेस्टिंग में इस स्थान पर पहुंचा प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद से कोरोना टेस्टिंग (Corona testing) का काम तेजी से किया जा रहा है। कुल टेस्टिंग के मामले में यूपी देश के अन्य राज्यों की तुलना में तीसरे नंबर पर आ गया है। प्रदेश में अब तक कुल 12,77,241 की टेस्टिंग हो चुकी हैं। इससे ज्यादा जांचे केवल दो
 | 
यूपी: योगी सरकार के कड़े फैसलों का नतीजा, कोरोना टेस्टिंग में इस स्थान पर पहुंचा प्रदेश

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के आदेश के बाद से कोरोना टेस्‍टिंग (Corona testing) का काम तेजी से किया जा रहा है। कुल टेस्‍टिंग के मामले में यूपी देश के अन्‍य राज्‍यों की तुलना में तीसरे नंबर पर आ गया है। प्रदेश में अब तक कुल 12,77,241 की टेस्टिंग हो चुकी हैं। इससे ज्यादा जांचे केवल दो राज्‍य (state) तमिलनाडु और महाराष्ट्र की गईं हैं। 
यूपी: योगी सरकार के कड़े फैसलों का नतीजा, कोरोना टेस्टिंग में इस स्थान पर पहुंचा प्रदेश
चार माह में छह लाख टेस्टिंग में हुई थीं, वहीं पिछले 20 दिनों में छह लाख और टेस्टिंग की जा चुकी हैं। अगले 15 दिनों में छह लाख टेस्टिंग (Testing) और की जाएंगी। इसमें सबसे ज्यादा बुधवार को 45,302 टेस्टिंग हुई हैं। इसकी जानकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press conference) में दी।

प्रसाद ने बताया कि दो से लेकर 12 जुलाई तक मेरठ मंडल के सभी छह जिलों में घर-घर जाकर सर्विलांस (Surveillance) का काम किया गया है। अन्य 17 मंडलों में पांच जुलाई से यह काम शुरू हुआ था। जो बुधवार को खत्म हो जाएगा। 
                          http://www.narayan98.co.in/
यूपी: योगी सरकार के कड़े फैसलों का नतीजा, कोरोना टेस्टिंग में इस स्थान पर पहुंचा प्रदेश                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8