यूपी: यहां तैयार होगा एक हजार बैड का कोविड-19 अस्‍पताल, डॉक्‍टरों की 25 टीमें होंगी तैनात

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण (Corona infection) तेजी से फैल रहा है। जिसके चलते कोविड-19 अस्पतालों में 50 फीसदी से अधिक बेड फुल हो चुके हैं। इसकों ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने अवध शिल्प ग्राम में एक हजार बेड का नया कोविड हॉस्पिटल (Covid Hospital) बनाने जा रहा है।
 | 
यूपी: यहां तैयार होगा एक हजार बैड का कोविड-19 अस्‍पताल, डॉक्‍टरों की 25 टीमें होंगी तैनात

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण (Corona infection) तेजी से फैल रहा है। जिसके चलते कोविड-19 अस्पतालों में 50 फीसदी से अधिक बेड फुल हो चुके हैं। इसकों ध्‍यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने अवध शिल्प ग्राम में एक हजार बेड का नया कोविड हॉस्पिटल (Covid Hospital) बनाने जा रहा है। एसीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि शहीद पथ के पास अवध शिल्प ग्राम में कोरोना संक्रमितों मरीजों को रखा जाएगा। इसकी तैयारी पर काम चल रहा है। 
यूपी: यहां तैयार होगा एक हजार बैड का कोविड-19 अस्‍पताल, डॉक्‍टरों की 25 टीमें होंगी तैनातएसीएमओ (ACMO) ने बताया कि यहां करीब एक हजार बेड की व्यवस्था की जा रही है। जिसमें क्वारंटीन मरीजों के साथ आइसोलेशन बेड (Isolation bed) भी होंगे। इसके अलावा करीब 100-100 बेड के 10 केबिन बनाए जाएंगे। जिन्हें जरूरत के अनुसार उपयोग में लाया जाएगा। इस काम के लिए 25 टीमें तैयार की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि हर टीम में तीन डॉक्टर और छह नर्स (Three doctors and six nurses in the team) रहेंगी। इस समय केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान, लोकबंधु राजनारायण, राम सागर मिश्र और ईएसआईसी अस्पताल में कोरोना के मरीजों का इलाज किया रहा है। 
                     http://www.narayan98.co.in/
यूपी: यहां तैयार होगा एक हजार बैड का कोविड-19 अस्‍पताल, डॉक्‍टरों की 25 टीमें होंगी तैनात                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8