यूपी में सीएससी के जरिए मिलेगा तीन लाख युवाओं को रोजगार, इस साल अंत तक होनी है नियुक्‍ति

कॉमन सर्विस सेंटर प्रदेश भर में तीन लाख से अधिक युवाओं को डिजिटल कैडेट (Digital...
 | 
यूपी में सीएससी के जरिए मिलेगा तीन लाख युवाओं को रोजगार, इस साल अंत तक होनी है नियुक्‍ति

कॉमन सर्विस सेंटर प्रदेश भर में तीन लाख से अधिक युवाओं को डिजिटल कैडेट (Digital Cadet) बनाकर रोजगार (Employment) से जोड़ेगा। यह कैडेट सीएससी की तमाम सेवाओं को लोगों के घरों तक पहुंचाएंगे। विभिन्न सेवाओं के लिए कैडेट्स को ट्रेनिंग (Training) भी दी जाएगी। प्रदेश में करीब 70 हजार सीएससी सक्रीय हैं। इनके संचालकों यानी वीएलई से पांच-पांच कैडेट रखने को कहा गया है।

यूपी में सीएससी के जरिए मिलेगा तीन लाख युवाओं को रोजगार, इस साल अंत तक होनी है नियुक्‍तिसीएससी के राज्य प्रमुख अतुलित राय ने बताया कि डिजिटल कैडेट्स ग्रामीण ई-स्टोर्स, किसान ई-मार्ट जैसी अन्य तमाम सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाएंगे। वहीं सरकार व अन्य एजेंसियों (Agencies) के लिए सर्वे आदि भी करेंगे। इनका चयन वर्ष के अंत तक किया जाना है। राय ने बताया कि ऐसे युवा जो सीएससी के साथ काम करना चाहते हैं उनको सीएससी की वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण (Registration) करना होगा। उनकी नियुक्ति वीएलई (VLE) ही करेंगे। सत्यापन के बाद संबंधित सीएससी से जुड़ सकेंगे। कौशल विकास के लिए इनकी ट्रेनिंग भी कराई जाएगी।

http://www.narayan98.co.in/

यूपी में सीएससी के जरिए मिलेगा तीन लाख युवाओं को रोजगार, इस साल अंत तक होनी है नियुक्‍ति

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8