यूपी में भी चमकेगा दस्तकारी और हस्तशिल्प का कारोबार, जानिए यूपी में हुनर हाट को लेकर केन्द्रीय मंत्री नकवी ने क्या कहा, देखें यह खबर…

न्यूज टुडे नेटवर्क। केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि अगले हुनर हाट यूपी के रामपुर और राजधानी लखनऊ में आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन जनवरी में अगले साल की शुरूआत में कराए जाने की योजना है। मंत्री ने बताया कि कोविड नियमों के अनुसार रामपुरके नुमाइश मैदान और लखनऊ के शिल्पग्राम में
 | 
यूपी में भी चमकेगा दस्तकारी और हस्तशिल्प  का कारोबार, जानिए यूपी में हुनर हाट को लेकर केन्द्रीय मंत्री नकवी ने क्या कहा, देखें यह खबर…

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। केन्‍द्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा है कि अगले हुनर हाट यूपी के रामपुर और राजधानी लखनऊ में आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन जनवरी में अगले साल की शुरूआत में कराए जाने की योजना है। मंत्री ने बताया कि कोविड नियमों के अनुसार रामपुरके नुमाइश मैदान और लखनऊ के शिल्‍पग्राम में 23 से 31 जनवरी तक हुनर हाट का आयोजन किया जाएगा। कहा कि प्रदेश में हस्‍तशिल्‍प को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन प्रदेश में ही किया जाएगा। इससे पहले देश की राजधानी दिल्‍ली में हुनर हाट का आयोजन किया गया था।

गुरूवार को मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन’ की बैठक के बाद नकवी ने बताया, ‘‘रामपुर में हुनर हाट का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और खादी और ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना करेंगे। लखनऊ में आयोजित होने वाले हुनर हाट का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। नकवी ने कहा कि रामपुर एवं लखनऊ में आयोजित हो रहे हुनर हाट ई प्लेटफार्म पर भी देश-विदेश के लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा जहां लोग सीधे दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के स्वदेशी सामानों को देख एवं खरीद सकेंगे।

उनके अनुसार, इन हुनर हाट में उत्तर प्रदेश, असम, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब सहित 27 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के दस्तकार, शिल्पकार अपने शानदार स्वदेशी उत्पादन की प्रदर्शनी एवं बिक्री करेंगे। नकवी ने कहा कि रामपुर और लखनऊ में आयोजित होने वाले हुनर हाट में कोविड दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन करते हुए सैनिटाइजेशन, मास्क, साफ़-सफाई आदि की पुख्ता व्यवस्था रहेगी।